धर्म ज्योतिषमध्य प्रदेश
शंभू धाम दादा की तपस्या देखकर आपके होश उड़ जाएंगे!

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में चैत्र नवरात्र महोत्सव के अवसर पर शंभू धाम दादा ने एक अद्वितीय और कठोर तप किया है। दादा जी ने कील वाले पलंग पर लेट कर अपने शरीर पर कलश रखा हुआ है और 9 दिन का तप करने का संकल्प लिया है।
इस तप का उद्देश्य लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान और शक्ति प्रदान करना है। दादा जी का मानना है कि इस तप के माध्यम से वे लोगों को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद कर सकते हैं।

शंभू धाम दादा के अनुयायी और भक्त इस आयोजन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। दादा जी के तप की विशेषता यह है कि वे कील वाले पलंग पर लेट कर अपने शरीर पर कलश रख कर तप कर रहे हैं।

यह एक कठोर और खतरनाक तप है, जो दादा जी की आध्यात्मिक शक्ति और साधना को दर्शाता है। बतादे की शंभू धाम दादा ने 52 वर्ष तक अनाज का ग्रहण नहीं करने उपवास रहने का संकल्प लिया है । शंभू धाम दादा को लोग जाम सावली वाले हनुमान जी एवं खंडवा वाले दादाजी के रूप में पूजते है ।