iOS 26 अपडेट कब आएगा? iPhone में होंगे ये धमाकेदार बदलाव

नई दिल्ली
Apple ने अपनी सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2025 में iOS 26 को पेश किया था. ये अपडेट पुराने iOS वर्जन से बिल्कुल अलग है. डिजाइन से लेकर फीचर्स तक, इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं. खास बात ये है कि इसमें Apple ने कई AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से जुड़े फीचर्स को भी शामिल किया है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और पर्सनल हो गया है.
Apple फिलहाल आईओएस 26 का बीटा वर्जन टेस्ट कर रहा है. खबरों की मानें तो कंपनी इसका पब्लिक बीटा 23 जुलाई 2025 को लॉन्च कर सकती है. इसी दिन Apple iPadOS 26, macOS 26 और watchOS 26 का पब्लिक बीटा वर्जन भी जारी करने वाली है.
अगर बात करें फाइनल और स्टेबल वर्जन की, तो उम्मीद है कि Apple इसे सितंबर में iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ रिलीज करेगा. हालांकि, कंपनी ने इसकी ऑफिशियल तारीख अभी नहीं बताई है.
iOS 26 में क्या-क्या नया मिलेगा?
Apple ने आईओएस 26 को एक नए Liquid Glass डिजाइन के साथ पेश किया है, जो देखने में ज्यादा मॉडर्न और ट्रांसपेरेंट है. इसके अलावा यहां जानिए वो टॉप फीचर्स जो इस बार यूजर्स को मिलने वाले हैं:
Apple Intelligence को और भी ज्यादा पावरफुल बनाया गया है, जिससे Siri और दूसरी AI सर्विसेस पहले से बेहतर काम करेंगी.
Messages ऐप में अब यूजर्स को कस्टम बैकग्राउंड, पोल्स बनाने का ऑप्शन, थीम बेस्ड चैट और ग्रुप टाइपिंग इंडिकेटर जैसे नए फीचर्स मिलेंगे.
Phone ऐप में अब कॉल स्क्रीनिंग और होल्ड असिस्ट जैसे स्मार्ट फीचर जुड़ गए हैं.
Apple Music और Maps ऐप्स को भी ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है, जिससे डेली टास्क करना आसान हो जाएगा.
फोन की बैटरी बचाने के लिए Adaptive Power Mode जोड़ा गया है, जो चार्जिंग टाइम भी सही-सही बता सकता है.
किन iPhone मॉडल्स को मिलेगा iOS 26 अपडेट?
अगर आप सोच रहे हैं कि आपका iPhone इस अपडेट के लायक है या नहीं, तो यहां देखें किन डिवाइसेज़ को मिलेगा आईओएस 26:
iPhone SE (2nd जेनरेशन और इसके बाद के मॉडल)
iPhone 12 सीरीज
iPhone 13 सीरीज
iPhone 14 सीरीज
iPhone 15 सीरीज
iPhone 16 सीरीज
आईओएस 26 सिर्फ एक छोटा सा सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं, बल्कि Apple की तरफ से एक बड़ा टेक्नोलॉजिकल जंप है. नए डिजाइन, स्मार्ट AI फीचर्स और बेहतर बैटरी के साथ ये अपडेट iPhone यूजर्स के लिए काफी कुछ बदलने वाला है. अब देखना ये है कि इसका फाइनल वर्जन कब आता है, और यूजर्स को कैसा अनुभव देता है.