Newsमध्य प्रदेश
“क्या है सोनी कंप्यूटर परिवार के ₹1,33,985 के दान के पीछे की कहानी?”

छिंदवाड़ा शहर के हृदय स्थल में स्थित नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी माता मंदिर के नवनिर्माण कार्य में सोनी कंप्यूटर परिवार ने एक अनुकरणीय और प्रेरणादायक योगदान दिया है। सोमवार रात्रि को मंदिर में आयोजित सामूहिक आरती कार्यक्रम में मनोज सोनी के सुपुत्र आयुष सोनी और पुत्रवधु सु अनुभूति (खुशी) सोनी के विवाह के बाद सम्पूर्ण परिवार ने माता रानी के समक्ष आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस शुभ अवसर पर, विवाह समारोह में प्राप्त नगद व्यवहार राशि ₹1,33,985 मंदिर नवनिर्माण हेतु समर्पित की गई। यह कार्य समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है कि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में परिवारजन भी व्यक्तिगत पर्वों को दान-पुण्य से जोड़ सकते हैं।
मंदिर ट्रस्ट परिवार की ओर से इस पुण्य कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है। आरती एवं दान कार्यक्रम में सोनी कंप्यूटर परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य, पं. रामलाल तिवारी, सचिव राजू चरणागर, कोषाध्यक्ष अखिलेश भारद्वाज, संरक्षक अरविंद राजपूत और अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ट्रस्ट द्वारा मंदिर के निर्माण कार्य को आगामी 2 वर्षों में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए छिंदवाड़ा जिले के सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई है। ट्रस्ट ने आग्रह किया है कि जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, संतान जन्म, या मनोकामना पूर्ति जैसे शुभ अवसरों पर श्रद्धालु मंदिर निर्माण हेतु यथासंभव दान देकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।