Newsमध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा में मौसम का कहर: तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले, मंडी में रखा अनाज भीगा

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज दोपहर अचानक मौसम बदलने से तूफानी बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिले अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम बाबूटोला ओर विकासखंड चौरई के ग्राम मेघदोन में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है।
वहीं, जिले के चौरई में कृषि उपज मंडी में रखा व्यापारियों का अनाज भीग गया। अनाज गीला होने से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले में अचानक मौसम बदलने से तूफानी बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं, जिससे फसलों और अनाज को नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग ने आगे भी जिले में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।