Newsमध्य प्रदेश

सांसद बंटी साहू के जन्मदिन पर हुए विभिन्न आयोजन, मुख्यमंत्री सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई, दीर्घायु स्वस्थ्य जीवन की कामना

छिंदवाड़ा के इतिहास में यह पहला अवसर रहा कि पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न सामाजिक, विभागीय व स्वंयसेवी संगठनों ने किसी सांसद का जन्मदिन सेवाभावी कार्यो के साथ गरीमामयी माहौल में हर्शोउल्लास और धूमधाम से मनाया हो। अवसर था छिंदवाड़ा के बेटे सांसद बंटी विवेक साहू के जन्मदिन का। सोमवार रात 12 बजे से ही जन्मदिन के आयोजन शुरू हो गये थे, जो कि मंगलवार की देर रात तक चलते रहे। सांसद श्री साहू भी अपने जन्मदिन को सेवाभावी कार्यो को सर्मपित करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।
सोमवार की रात 12 बजे युवा मोर्चा द्वारा परासिया रोड स्थित सांसद श्री साहू के निवास स्थान के सामने केक काटा गया एवं आतिशबाजी की गई। जन्मदिन के अवसर पर सांसद श्री साहू ने अपने जन्मदिन को सेवाभावी कार्यो को सर्मपित करते हुए सुबह 11 बजे पोआमा स्थित आधार फाउंडेशन में पहुंचकर यहां दिव्यांग बच्चों की सेवा करते हुए उनके बीच केक काटा और उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा। उन्होंने इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को कुछ उपकरण भी भेंट किए। इस दौरान आधार फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व स्टॉफ उपस्थित थे। इसके बाद वे वार्ड नंबर 42 में स्थित आंगनवाड़ी पहुँचे जहां उन्होंने बच्चों को उपहार और पानी की केन वितरित की। प्रियदर्शनी कॉलोनी स्थित वृध्दाश्रम पहुंचकर सांसद श्री साहू ने वृध्दजनों से आर्शीवाद लिया एवं सभी वृध्दजनों को पंगत में बैठाकर खुद अपने हाथों से उन्हें भोजन परोसा। इस दौरान सभी वृध्दजनों ने सांसद श्री साहू को आर्शीवाद दिया।
सांसद श्री साहू श्रेयांस लॉज में आयोजित डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म प्रदर्शन के कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें सांसद श्री साहू के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भैया मे भैया बंटी भैया प्रसारित की गई। डाक्यूमेंट्री फ़िल्म मे सांसद विवेक बंटी साहू के राजनैतिक संघर्षो एवं सांसद बनने के बाद उनके छिंदवाड़ा के विकास के कार्यों को विस्तार से दिखाया गया। साथ ही डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के निर्माता अभिजीत परमार, स्क्रिप्ट राइटर एवं उद्घोषिका अदिति शुक्ला और एडिटर स्वाति भारद्वाज और टीम मेंबर्स ने सांसद के साथ केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर सांसद श्री साहू के सभी पारिवारिक सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सांसद श्री साहू ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट को देखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित ग्रांउड में छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सांसद निधि से स्वीकृत करते हुए 28 टेंकरों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने सभी 28 ग्राम पंचायतों व जनपद से पहुंचे लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात करते हुए टेंकरों को रवाना किया। वहीं सांसद कार्यालय के सामने स्थित ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा से आई 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वंय के व्यय से सौ पंखों का वितरण किया। ये वे आंगनवाड़ियां है जहां अभी तक पंखे नहीं थे। इन आंगनवाड़ियों में पंखे लगने के बाद यहां आने वाले बच्चों के साथ ही गर्भवती महिलाओं और आंगनवाड़ी की दीदीयों को गर्मी से राहत मिल सकेगी।
 इस दौरान सांसद कार्यालय के सामने आयोजित लोगों से भेंट मुलाकात के  कार्यक्रम में सांसद श्री साहू को शुभकामना देने के लिए भाजपा के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में सांसद श्री साहू को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। यहां सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। सांसद श्री साहू अपने जन्मदिन के अवसर पर आर्शीवाद लेने के लिए पूर्व राज्यपाल अनुसूईया उईके के निवास स्थान भी पहुंचे। वहीं रात्रि में षष्ठी माता मंदिर में पार्षद श्रीमती शिवानी बंटी सक्सेना के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिन्हें सांसद श्री साहू ने पुरस्कृत भी किया।
मुख्यमंत्री सहित इन प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

सांसद बंटी विवेक साहू के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सुबह से देर रात तक ताता लगा रहा। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सांसद बंटी विवेक साहू शुभकामनाएं दी है । साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, विधायक कमलेश शाह, पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक नाना भाउ मोहोड़, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू परमार, पूर्व विधायक रमेश दुबे, पूर्व विधायक अजय चौरे, पूर्व निगम अध्यक्ष संतोष जैन, मेडिकल कॉलेज के डीन अभय सिन्हा, नगरपालिका अध्यक्ष परासिया विनोद मालवीय, नगर पालिका दमुआ अध्यक्ष किरण खातनकर, भाजपा नेत्री कामिनी शाह, राजू नरोटे, रिजवान कुरैशी, संतोष पटेल, विजय पांडे, अजय सक्सेना, उज्जवल सिंह चौहान, राहुल मोहोड़, संजय पटेल सहित दोनों जिलों के तमाम वरिश्ठ पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्षगण, कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक जन उपस्थित थे।
 संगठनों एवं स्वंयसेवी संस्थाओं ने दी बधाई

सांसद बंटी विवेक साहू के जन्मदिन के अवसर पर कलचुरी महिला मंडल, कलचुरी कलार समाज, महाराष्ट्रीयन समाज, लोकतंत्र सेनानी संगठन, आर्ट ऑफ लिविंग, स्वर्णकार समाज, संगीत रामायण मंडल, सिन्धी समाज, मसीह समाज, तेली समाज संगठन पांढुर्णा, जनअभियान परिषद, पंजाब सेवा समिति, मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ, माली समाज, प्रेस क्लब, जिला क्षत्रिय पवार समाज, शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारीगण प्राचार्यगण शिक्षकगण, सचिव संघ, अल्पसंख्यक मोर्चा, भारतीय स्काउट गाइड संघ, वरिष्ठ नागरिक संघ, गांधीगंज व्यापारी संघ, बालाजी पब्लिक स्कूल, जगन्नाथ स्कूल, सी.एम.राइज स्कूल रोहनाकलां, भाजपा खेल प्रकोश्ठ, सतपुड़ा क्रिकेट संघ, स्वास्थ्य विभाग, आसाराम गुरूकूल, धर्मटेकड़ी मोर्निंग वॉंक ग्रुप, अधिवक्ता संघ, शासकीय पालिटेक्निक कॉलेज खिरसाडोह, पाल समाज, जिला कोचिंग एसोसिएशन, सीमेंट लोहा व्यापारी संगठन, कतिया समाज, नाट्य गंगा संगठन, सी.ए. एसोसिएशन, ऑडिटोरियम निर्माण समिति,मसीह समाज, पेंशन एसोसिएशन, तिरोली कुनबी समाज, नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन एवं अधिकारी व कर्मचारी, सर्वोत्तम हेल्थ क्लब, ब्रम्ह समाज कल्याण मंडल, सेन समाज, मेहरा डेहरिया समाज, गुजराती समाज, आशा उषा महिला संगठन, रविदास समाज, पंजाब सेवा समिति, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन, अखिल विश्व गायत्री परिवार, पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी सहित अन्य संगठन शामिल है।
नगर मंडल 4 ने किया सुंदरकांड का पाठ

सांसद बंटी विवेक साहू के जन्मदिन के अवसर पर नगर मंडल 4 की अध्यक्ष श्रीमती लीला बजोलिया के मार्गदर्शन में सांसद कार्यालय के पास स्थित शोरूम में दोपहर में सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर सांसद श्री साहू की स्वस्थ्य, यशस्वी एवं दीर्घ आयु की भगवान से कामना की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती शशि नरेन्द्र साहू, श्रीमती शालिनी विवेक बंटी साहू, श्रीमती मालती साहू, श्रीमती विनीशा साहू, रेखा श्रीवास्तव, ममता ठाकुर, भारती साहू, माया बंदेवार, जया विश्वकर्मा, नीलू क्षैत्री, निशा गोस्वामी,भारती जैन,ममता डोंगरे, फुलेश सूर्यवंशी नगर मंडल 4 के समस्त कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, बीएलओ एवं महामंत्री पार्षदगण उपस्थित रहे।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button