तामिया के टॉपरवानी गांव में दूषित पानी से दो मासूमों की मौत, पांच बच्चे गंभीर

छिंदवाड़ा-तामिया जनपद की माहुलझिर पंचायत के अंतर्गत आने वाले टॉपरवानी गांव में दूषित पानी पीने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। गांव में वर्षों से अधूरी पड़ी नलजल योजना के कारण ग्रामीण आज भी कुओं का मटमैला और दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दो दिनों में गांव के दो बच्चों — इशू परतेती (उम्र 1 वर्ष) पिता राकेश परतेती और कंचन (उम्र 1 वर्ष) पिता गणेशलाल — की उल्टी-दस्त की चपेट में आने से मौत हो गई। गांव में पेयजल की सुविधा न होने के कारण ग्रामीण कुएं का दूषित पानी पी रहे हैं, जिससे बच्चों में बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना ग्राम सरपंच हुलकर शाह उइके ने स्तामिया के टॉपरवानी गांव में दूषित पानी से दो मासूमों की मौत, पांच बच्चे गंभीरवास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम गांव पहुंची। जांच के दौरान पांच बच्चे गंभीर हालत में पाए गए, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से तामिया के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गांव में अन्य बच्चों की भी जांच की गई है।
घटना के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। इस दौरान ग्राम सचिव विपिन कुमार डबरे, सहायक सचिव प्रकाश पाल, सेक्टर सुपरवाइजर राजू धुर्वे, बीसीएम ज्ञानंदास मिनोटे, डॉ. कुलदीप भावरकर, संजय चौकसे, सीएचओ रोशनी नागले, एएनएम सीमा बरकड़े, आशा कार्यकर्ता श्रीमती शीला ध्रुवे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देवी भलावी और सहायिका अनिता भलावी मौजूद रहीं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव की अधूरी नलजल योजना को शीघ्र पूरा किया जाए और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।





