Newsमध्य प्रदेश
दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, सामने आई ये बात

पांढुर्णा जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी वायरल हो रहा है । यह विवाद एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जिसमें एक युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली थी।
मंगलवार 4 मार्च को हुई इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। मोहगांव थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
थाना मोहगांव पुलिस के अनुसार यह मामला मोहगांव का है। कुछ दिन पहले गांव के ही युवक युवती ने प्रेम संबंध होने के कारण गांव से बाहर जाकर दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था। जब दोनों गांव में वापस आए, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ।
इस विवाद में महिलाओं सहित पुरुष एक दूसरे पर लाठियां बरसाते रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बतादे की इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष के 4-4 लोग घायल जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है ।