केंद्रीय रक्षा मंत्री से मिलकर सांसद ने छिन्दवाड़ा या पांढुर्णा में मिलिट्री स्कूल खोलने की रखी मांग

छिंदवाड़ा – लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली प्रवास पर रहते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री को ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सांसद साहू ने छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास को लेकर सार्थक चर्चा भी की। उन्होंने रक्षा मंत्री को दोनों जिलों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी और विकास कार्यों पर सहयोग की अपेक्षा की।
मिलिट्री स्कूल की मांग
सांसद बंटी विवेक साहू ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से छिन्दवाड़ा या पांढुर्णा में मिलिट्री स्कूल खोले जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय युवाओं को उत्कृष्ट शैक्षिक और सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और राष्ट्र की सेवा के लिए योग्य और प्रेरित युवाओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।सांसद साहू ने रक्षा मंत्री को एक पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिले में मिलिट्री स्कूल की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थान की उपलब्धता और इसके संभावित लाभों की जानकारी दी।