कफ सिरप मामले में बोले प्रभारी मंत्री-“संपूर्ण रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही का बढ़ सकता है दायरा”

छिंदवाड़ा- मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीले कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। बता दे कि पिछले डेढ़ महीने के भीतर इस दुखद घटना में 22 बच्चों की जान चली गई थी। शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने मृतक बच्चों के चार परिवारों के घर जाकर उन्हें ढांढस बंधाया और बाद में मीडिया से बात करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
प्रभारी मंत्री ने कहा, “बहुत ही दुखद है हम सभी के लिए कि इस तरह की स्थिति यहां निर्माण हुई और बड़ी संख्या में बच्चे अपने-अपने परिवारों से बिछड़ गए। निश्चित रूप से उनका और उनके परिवारों का दुख बहुत बड़ा है, और इसीलिए माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं सरकार के मुखिया होने के नाते यहां आए थे। उन्होंने आने के बाद जो भी आवश्यक कार्यवाही करनी थी और जो उनके स्तर पर ही संभव थी, वो सभी की, और फिर आवश्यक निर्देश देकर यहां से गए।”
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन की हर दिन जिला प्रशासन के साथ समीक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के कुछ समय बाद, उन्होंने स्वयं छिंदवाड़ा पहुंचकर यह मूल्यांकन किया कि दिए गए निर्देशों का पालन कितना हुआ है, और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर किस स्तर पर सुधार हुआ है।
मंत्री राकेश सिंह ने आगे कहा, “आज हम उन चार बच्चों के परिवारों से मिले हैं। उनसे मिलकर बात की है। हम सिर्फ उनके दुख में सहभागी हो सकते हैं, लेकिन दुख उनका बहुत बड़ा है। उन्होंने अब तक सरकार की भूमिका पर संतुष्टि जताई है।”
प्रभारी मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस पर भी गंभीरता से विचार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जो कार्य पूरे हो चुके हैं, उन पर भी समीक्षा की गई है।
उन्होंने जांच को लेकर कहा कि इसका दायरा विस्तृत है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, “संपूर्ण रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही का दायरा भी बढ़ सकता है।”



