पांढुर्णा जिले के ग्राम मारूड़ के किसान राजेंद्र राजगुरु के खेत में बने मकान की दीवार पर बैठा छोटा वन्यजीव की सुचना वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रभुराम मुछाला को मिली.
वनमंडलाधिकारी एलके वासनिक के निर्देशानुसार साथ ही उपमंडलाधिकारी प्रमोद चोपडे के मार्गदर्शन मे वन परिक्षेत्र अधिकारी की प्रमुख उपस्थिति में स्टाफ तत्काल मोके पर पहुचा तथा वन्यप्राणी की पहचान की जो कि पेंगुलिन होना पाया गया. इस वन्यजीव का स्वभाव रात्रिचर होता है. वन्यप्राणी पेंगुलिन का सुरक्षित रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य निरीक्षण उपरांत स्वस्थ हालत मे उसके प्राकृतिक आवास जंगल में मुक्त किया. रेस्क्यू कार्य में रमेश गोतम वनपाल,रामदास वाडिवा वनपाल,रमेश ईवनाती वनपाल, राजेन्द्र कुसरे वनरक्षक, महेश भारती वनरक्षक तथा देवीदास हुनकर स्थायी कर्मी का विशेष उपस्थित थे.