धर्म ज्योतिषमध्य प्रदेश
बालक की बड़ी माता के प्रति आस्था: गुल्लक में जमा की राशि जन्मदिन पर मंदिर निर्माण के लिए दिया दान

छिंदवाड़ा में एक 9 वर्षीय बालक ने अपने जन्मदिन पर एक अद्भुत काम किया है. इस बालक ने अपनी गुल्लक में जमा की गई राशि को मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को दान कर दिया.
बतादे की श्री बड़ी माता मंदिर निर्माण का कार्य जारी है. जिसकी लागत कुछ लगभग 15 करोड़ रुपए के आस पास बताई जा रही हैं. इस मंदिर नवनिर्माण में माता के भक्तगण अपने सामर्थ्य अनुसार हर छोटा बड़ा सहयोग दे कर पुण्य के लाभ ले रहे है. इसी क्रम में आज खिरकापुरा निवासी पिता राजकुमार सोनी के 9 वर्षीय पुत्र अवनीश सोनी ने अपने गुल्लक में जमा राशि अपने जन्मदिन के अवसर पर माताजी के नवनिर्माण मंदिर में भेंट की, जिसमें कुल राशि 7001 रुपए के आस पास थी. उसने अपनी स्वेच्छा से खुशी खुशी मां के भव्य मंदिर में गुल्लक की जमा राशि का सहयोग दे कर प्रसन्नता प्रकट की. इस अवसर में मंदिर ट्रस्ट के महंत पुजारी के पुत्र भगवताचार्य वेदाचार्य पंडित श्री रूपेश शास्त्री जी , कोषाध्यक्ष अखिलेश भारद्वाज , नयन चौरसिया ने यह बच्चे के सामर्थ्य की सराहना की साथ ही ट्रस्ट सदस्यों समस्त भक्त गणों से मंदिर नवनिर्माण को लेकर तन मन धन से अपने परिवारजनों से जुड़े शुभ अवसरो पर मंदिर को आर्थिक रूप से अवश्य सहयोग करने की अपील की.