MP बोर्ड 10वीं व 12वीं की दूसरी परीक्षा के दौरान फीस को लेकर विद्यार्थी असमंजस में हैं

भोपाल
इस साल से मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा मंगलवार को समाप्त हुई। अब दूसरी परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी। इस संंबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है, लेकिन इसमें फीस के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फीस को लेकर विद्यार्थी असमंजस में हैं। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि अभी तो दूसरी परीक्षा कराने की गाइडलाइन तय की गई है। फीस के संबंध में परीक्षा समिति के साथ बैठक कर तय किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
जून में भरे जाएंगे फार्म
दूसरी परीक्षा में उन्हीं विद्यार्थियों को मौका मिलेगा, जो पहली परीक्षा में शामिल हुए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एक विषय का 250 रुपये शुल्क लगेगा। इसके लिए जून में आवेदन कराए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि रिणाम घोषित होने के बाद अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर दूसरी परीक्षा की तैयारी शुरू की जाएगी। अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका तैयार कराए जाएंगे। इसके बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी।
केडी त्रिपाठी, सचिव, माशिमं ने बताया दूसरी परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी। फीस के संबंध में परीक्षा समिति की बैठक में तय किया जाएगा।