Newsमध्य प्रदेश

“हरित भविष्य की ओर बढ़ते कदम: बीसापुर में जनभागीदारी से वृक्षारोपण, स्कूली बच्चों ओर जनप्रतिनिधि ने मिलकर लगाए पौधे”

छिंदवाड़ा – एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत ग्राम बीसापुर कलां के मोक्षधाम में छिंदवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी  सुधीर कुमार जैन, सी ई ओ मोहखेड़  राहुल कुमार पटेल,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता विलास घोंघे,पूर्व मंडल अध्यक्ष सदन साहू, मंडल अध्यक्ष  घनश्याम कड़वे,बी ई ओ श्री वामनराव खापरे,बी आर सी  संगीत जैन, अरविंद भट्ट जनपद सदस्य  चैतराम अमृते,सरपंच वेद सिसोदिया ,उपसरपंच  खेमकरण साहू, अरुण बोरकर, रूपेंद्र शेरके के हस्ते वृक्षारोपण किया गया।

इस दौरान एस डी एम श्री जैन ने बच्चों को संबोधित कर, वृक्षारोपण के महत्व को बताया एवं सभी को इस अभियान में जुड़ने का आव्हान किया। वहीं  राहुल पटेल ने बारिश में अधिक से अधिक वृक्ष लगाए एवं उनका संरक्षण भी करने की बात कही।

इस कार्यक्रम में पूर्व जनपद  बेनी मोहने, ग्राम पटवारी  सुभाष माहोरे,  ओमकार मालवीय,डॉ हेमंत दुबे, हजारी धुर्वे, लोकेश विश्वकर्मा, भगवान सिंह उईके , दीपक प्रजापति, पंच  महादेव मालवी,श्रीमती शिखा अमृते,शांता कोलरे,श्रीमती ममता इंदौरकर ,सविता सोनी , जनपद पंचायत मोहखेड़ के उपयंत्री बृजमोहन पावर, लक्ष्मीकांत सोनी, अनिल सनोडिया, नरेश भूषणकर , सागर साहू ,पंकज घोरसे, हरिश्चंद्र मदनकर, नंदकिशोर बरपेते,  किशोर सतपुते, संजय डहरिया ,श्मोहित महेंत , दीपक अमृते, अभिषेक बंदेवार, महेश चौरिया, दीपेश सोनी,जीवन मोहने , रामकृष्ण अमृते, घनश्याम मिनोटे,सुरेश सोनी, मोरे चरपे,सहित बड़ी संख्या में पी एम  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों के हस्ते प्रथम दिवस कुल 120 पौधे लगाए गए।

इस अभियान में ग्राम बीसापुर कलां के गायत्री परिवार,बीज भंडार विक्रेता संघ,स्वसहायता समूह, व्यापारी संघ,पदस्थ शासकीय सेवकों के द्वारा 500 पौधे के लिए उपलब्ध कराये गए। ग्राम के सरपंच श्री वेद सिसोदिया ने बताया कि यह अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा एवं बीसापुर कलां को क्लीन एवं ग्रीन बनाने का संकल्प है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button