Newsमध्य प्रदेश
छिन्दवाड़ा की धरती पर चमके सितारे, राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दमखम, मध्यप्रदेश दल का प्रतिनिधित्व करेंगे आरुष, ईशिका और अंकिता

छिंदवाड़ा जिले के तीन होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आरुष नाग, ईशिका मौर्य और अंकिता सलामे का चयन 68वीं राष्ट्रीय फुटबॉल अंडर-14 बालक/बालिका प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो कोल्हापुर, महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी।
आरुष नाग और ईशिका मौर्य सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय परासिया के छात्र हैं, जबकि अंकिता सलामे एडवांस पब्लिक हाईस्कूल छिंदवाड़ा की छात्रा हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है।
इन खिलाड़ियों का चयन प्री-नेशनल कोचिंग कैंप सतना में हुआ है, जहां वे 18 से 22 अप्रैल तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके बाद वे 25 से 29 अप्रैल तक कोल्हापुर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश दल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक रविन्द्र नाग और फिरोज खान को दिया है, जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह इवनाती, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामधुर्वे और प्राचार्य अवधेश कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इन नन्हें कदमों ने कर दिखाया कमाल, अब गूंजेगा छिंदवाड़ा का नाम हर हाल। ये कामयाबी सिर्फ मैदान की जीत नहीं, छिंदवाड़ा की नई उड़ान का संदेश भी है।