लाइफस्टाइल

सिडबी भर्ती 2025: ग्रेड A-B ऑफिसर के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता और सैलरी

नई दिल्ली  

बैंक में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार चांस आ गया है। भारत के सरकारी बैंक सिडबी (SIDBI) ने ग्रेड A और ग्रेड B ऑफिसर पदों पर नई भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आवेदन 14 जुलाई से IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर शुरू हो चुके हैं। जिसमें इस पद पर नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में फेज I और फेज II परीक्षा की तारीख भी बताई गई है।

पद की डिटेल्स
सिडबी का पूरा नाम भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक है, जिसका प्रमुख काम देश के छोटे और मध्यम उद्योगों (MSMEs) के विकास के लिए काम करता है। इस बैंक में आप भी ऑफिसर पद पर नौकरी ले सकते हैं। किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकली हैं? यह जानकारी आप नीचे टेबल से भी देख सकते हैं।

 योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए की इस नई भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास कॉमर्स/इकोनॉमिक्स/मैथिमेटिक्स/स्टेटिस्टिक्स/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री या CS/CA/MBA/PGDM की डिग्री होनी चाहिए। मैनेजर ग्रेड बी के लिए बैचलर डिग्री किसी भी स्ट्रीम से 60 प्रतिशत अंकों के साथ 5 साल का अनुभव मांगा गया है। मैनेजर ग्रेड बी लीगल के लिए एलएलबी और 5 वर्ष काम का अनुभव, मैनेजर इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) के लिए बी.ई/बीटेक इंजीनियरिंग डिग्री/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन के साथ 5 साल का एक्पीरियंस होना जरूरी है। योग्यता संबंधित ये जानकारी आप विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

एज लिमिट
    आयुसीमा- ग्रेड ए ऑफिसर पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ऑफिसर ग्रेड बी के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 33 वर्ष होनी चाहिए।
    सैलरी- असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को करीब 1,00,000 रुपये प्रति माह और मैनेजर ग्रेड बी को लगभग 1,15,000 रुपये मंथली सैलरी मिल सकती है।
    चयन प्रक्रिया- फेज 1, फेज 2 एग्जाम, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
    आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 1100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों को 175 रुपये एप्लीकेशन फीस सब्मिट करनी होगी।
    फेज 1 परीक्षा तिथि- 6 सितंबर 2025 (संभावित)
    फेज 2 परीक्षा तिथि- 4 अक्टूबर 2025 (संभावित)

सिडबी की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button