Newsमध्य प्रदेश
श्रावण का मेला: हरिहर मिलन समिति ने किया भूमिपूजन और शुद्धिकरण

छिंदवाड़ा – श्रावण का मेला हरिहर मिलन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का भूमिपूजन और शुद्धिकरण का कार्य दशहरा मैदान पोला ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। पूज्य नागेंद्र ब्रह्मचारी जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता और ब्रह्म समाज के अध्यक्ष पं. विजय पांडे जी ने भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष एवं पार्षद भरत घई, तरुण सोनी जी, लक्ष्मण वर्मा, धनंजय पारधे, करण बघेल, सतानंद पवार, मंगेश कपाले, चाचा जी, प्रदीप राय जी, चंद्रकांत विश्वकर्मा, वासु सिंह राठौर, द्रोण जायसवाल, लोकेश ठाकुर, तेजस खीरेकर, सुशील पारधे, मुकुल, दुर्गेश नरोटे, प्रांगण मोहिते, श्रीकांत शुक्ला और प्रकाश शुक्ला उपस्थित थे।पूजन पं श्रवण कृष्ण शास्त्री जी ने सम्पन्न कराया।