Newsमध्य प्रदेश
“पुलिस बल की ताकत का प्रदर्शन: मॉक ड्रिल और बलवा नियंत्रण अभ्यास”

छिंदवाड़ा: आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में पुलिस द्वारा बलवा परेड का आयोजन किया गया। यह परेड पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुई।
इस आयोजन में डीएसपी रामेश्वर चौबे, एसडीओपी जितेंद्र जाट, CSP अजय राणा, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी थाना कोतवाली से उमेश गोलानी, कुंडीपुरा से मनोज बघेल, अमरवाड़ा, मोहखेड़, परासिया, पुलिस लाइन से सूबेदार लोहित, एवं अन्य थाना के थाना प्रभारी भी सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर पुलिस बल की सतर्कता और दक्षता को परखने के लिए मॉक ड्रिल एवं बलवा नियंत्रण संबंधी विभिन्न अभ्यास किए गए। परेड में उपस्थित अधिकारियों ने पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहने की अपील की।
बलवा परेड के दौरान जवानों को अश्रु गैस सेल चलाने, उपद्रवियों से निपटने की रणनीति एवं बलवा बचाव उपकरण पहनकर आत्मरक्षा करने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा, बलवा सामग्री को समय सीमा के अंदर तत्काल पहनने का अभ्यास भी इस सिखलाई का हिस्सा रहा।
पुलिस ने आमजन से शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की एवं किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत डायल 100 पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने का अनुरोध किया।