Newsमध्य प्रदेश
नरवाई में लगाई आग, दो एकड़ फसल जलकर हुई राख, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

छिंदवाड़ा जिले में नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंध के बावजूद सुरजाना निवासी फूलकुमार सनोडिया ने अपने खेत में नरवाई में आग लगाई, जिससे आसपास के खेतों को नुकसान पहुंचा। इस घटना में आशीष शर्मा, विनय शर्मा, शिवा शर्मा और लक्ष्मण शर्मा जिनकी दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, जिसकी कीमत 1,25,000 रुपये है। अन्य किसानों के खेत में रखे प्लास्टिक के पाइप और तार जल गए हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
चौरई थाना पुलिस ने किसान फूलकुमार सनोडिया निवासी ग्राम सुरजना के खिलाफ अप.क्र. 289/25 धारा 223, 287 भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जिला दंडाधिकारी छिंदवाड़ा द्वारा 21 मार्च को आदेश पारित किया गया था कि गेहूं, चना, कपास और नरवाई में आग लगाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद फूलकुमार सनोडिया ने अपने खेत में आग लगाई, जिससे आसपास के खेतों को नुकसान पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और फूलकुमार सनोडिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इस घटना से किसानों में आक्रोश है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।



