“विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों ने देखा रेमंड कंपनी में कपड़ा निर्माण की प्रक्रिया”

पांढुर्णा:- मंगलवार को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के विभिन्न संकायों में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के 50 सदस्यीय दल ने रेमंड कंपनी बोरगांव तहसील सौंसर क्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण दिनांक 22 मार्च को किया। यह शैक्षणिक भ्रमण पीएम उषा सॉफ्ट कम्पोनन्ट 3 के अंतर्गत प्रायोजित तथा सेडमैप के सहयोग से आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सुबह 11 बजे समता कॉलेज पांढुरना के सामने से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शहनाज खान ने शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाली बस को हरी झंडी देकर रवाना किया व भ्रमण दल में जाने वाले छात्र छात्राओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की। रेमंड कंपनी पहुँचने पर कंपनी के एचआर आशीष शर्मा द्वारा भ्रमण दल का स्वागत किया गया तथा इसके पश्चात शुभम सावरकर तथा सचिन सारंगपुरे सिविल इंजीनियर रेमंड कंपनी द्वारा कंपनी के प्रत्येक विभागों का निरीक्षण कराकर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की एवं छात्र छात्राओं के प्रश्नों का जवाब दिया। उन्होंने बताया की रेमंड कंपनी बोरगाँव लगभग 100 एकड क्षेत्र में फैली हुई है जिसकी स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी और यह भारत की एक प्रमुख कपड़ा निर्माता और ब्रांडेड फैशन रिटेलर कंपनी है, जिसके प्रमुख उत्पाद प्रीमियम कपड़े, सूट, परिधान, शूटिंग फैब्रिक है, जिनके प्रमुख ब्रांड रेमंड, पार्कस ऐवन्यू तथा कोलार प्लस फैशन है, महाविद्यालय भ्रमण दल में टीम मैनेजर डॉ. ललिता धुर्वे, टीम संयोजक डॉ. किशोर पराड़कर, डॉ सुमन यादव, तथा सेडमैप के जिला समन्वयक उमेश तिवारी उपस्थिति थे।