मध्य प्रदेशराजनीतिक
सौसर विधायक के बिगड़े बोल: कलेक्टर एसपी कान खोलकर सुनलो,अगर कमलनाथ के ऊपर उंगली उठेगी तो लाशे बिछेगी

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में राजनीतिक बयानों के चलते राजनीति गरमाई हुई है. पूर्व सीएम के बाद सांसद बंटी विवेक साहू के बयान के बाद कांग्रेस आग बबूला हो गई, सांसद के बयान के विरोध में आज कांग्रेस संगठन सड़क पर उतरा और विरोध जताया बयान की निंदा की. तो वहीं सौसर विधायक विजय चौरे ने एक ओर बयान देकर राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है उन्होंने कहा कि कलेक्टर एसपी कान खोलकर सुन लो अगर कमलनाथ जी के ऊपर उंगली उठेगी तो सबसे पहले लाखो लोगो की लाशें छिंदवाडा में बिछेगी .
विजय चौरे ने आज फव्वारा चौक पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता कमलनाथ जी को लेकर कहते है कि पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया है, अरे जब पुलिस जनता के साथ अभद्र व्यवहार करती है जब थाना में रिपोर्ट लिखाने जाता है पहले पुलिस गुर्राकर देखती है गाली देती है, सामने वाले को सोचना पडता है रिपोर्ट लिखूंगा या नही, रिपोर्ट लिखा देने के बाद पैसे की डिमांड की जाती है, ये मध्यप्रदेश की पुलिस है और बंटी साहू जी प्रशंसा कर रहे.
विधायक ने भाजपा सरकार पर अवैध रेत, गुंडा राज शराब जैसे गंभीर आरोप लगाए है साथ ही उन्होंने सांसद से मांग की कमलनाथ पर दी टिप्पणी पर माफी मांगे.
विधायक यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि में हर जगह कहता हूं सौसर में नाना भाऊ छिंदवाडा में बंटी साहू ओर दोनों मिलकर रेत खाऊ, ये दोनों एक सिक्के के दो पहलू है इन्होंने कलेक्टर एसपी को जेब मे रखा है, और कलेक्टर एसपी कान खोलकर सुनलें अगर कमलनाथ जी के ऊपर उंगली उठेगी तो सबसे पहले लाखो लोगो की लाशें छिंदवाडा में बिछेगी. बतादे की कांग्रेस विधायक विजय चौरे का विवादित बोल का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.