Newsमध्य प्रदेश
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चौकीदार पर भालुओं का हमला: गंभीर रूप से घायल, तामिया से लगे देनवा बफर जोन का मामला

छिंदवाड़ा: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में एक चौकीदार पर दो भालुओं ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सीताडोंगरी और रेनीखेड़ा के बीच की है, देनवा बफर जोन का है । जहां चौकीदार कन्हैयालाल पिता कामताप्रसाद यादव उम्र 41 साल जंगल में लगी आग बुझाने के दौरान हमले का शिकार हो गए।
आग बुझाने के दौरान हुआ हमला
चौकीदार कन्हैयालाल जंगल में लगी आग बुझाने के लिए अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, तभी दो भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। हमले में चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथी बिट चौकीदार दीपक उईके और सागर बागड़ी वनरक्षक ने घायल युवक को बचाया और तत्काल ही उन्हें तामिया हॉस्पिटल लेकर आए।
प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर
तामिया हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल चौकीदार को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया है और उनका इलाज चल रहा है।



