संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को पौधा भेंट कर किया सम्मान

छिंदवाड़ा शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर शहर के ख्याति प्राप्त चिकित्सकों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने चिकित्सकों के पास पहुंचकर उन्हें पौधा भेंट कर डॉक्टर्स डे की बधाई दी।
चिकित्सकों का सम्मान
संकल्प सोसाइटी ने शहर के विभिन्न चिकित्सकों का सम्मान किया, जिनमें मेडिकल कॉलेज के डीन अभय कुमार सिन्हा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभा मोइत्रा, डॉ. विकास द्विवेदी, डॉ. पुष्पेंद्र बघेल और अन्य प्रमुख चिकित्सक शामिल थे।
रोटरी क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई
संकल्प सोसाइटी ने रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी पौधा भेंट कर बधाई दी और सामाजिक क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सोसाइटी के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में भी सहभागिता की।
सोसाइटी के सदस्य रहे मौजूद
इस अवसर पर संकल्प सोसाइटी के सचिव संदीप अग्निहोत्री, भावना बनारसे, सपना सोनी, शबाना यास्मीन, मुकेश दीक्षित और अजय सराठे आदि सदस्य मौजूद रहे।