थाना समनापुर पुलिस ने दो वर्ष पूर्व के लंबित मामले में अंधे अपराधिक मानव वध करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार

डिंडोरी
थाना समनापुर जिला डिण्डौरी01/09/2023 को रामूसिंह मरकाम पिता मनुवा सिंह मरकाम निवासी भानपुर के द्वारा थाना में सूचना दिया कि मेरे बडे पिता का लडका धरम सिंह का शव उसके आवास (मकान) के पीछे खेत में पडा है उसके हाथ पैरो में छिलने के निशान है चेहरा काला पड गया है कि रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 72/23 धारा 174 जाफौ. कायम कर जाँच में लिया गया । मृतक के पीएम रिपोर्ट में डाक्टर साहब द्वारा बिजली करेण्ट लगने से शाक के कारण मृतक धरम सिंह की मृत्यु होना लेख किये जाने व मृतक के पडे शव के स्थान पर कोई विद्युत कनेक्शन नही पाये जाने पर यह प्रतीत हुआ कि मृतक के शव को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मुख्य घटनास्थल से साक्ष्य छुपाने हेतु वारदात के उपरान्त मृतक के शव को उसके बने आवास मकान के पीछे खेत में रखना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमाँक 433/2023 धारा 304, 201 ताहि. का मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था ।
विवेचना दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डिण्डौरी के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग बजाग जिला डिण्डौरी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की पता तलाश लगातार विगत 02 वर्षो से हर संभव प्रयास किया जा रहा था लेकिन मामले में अज्ञात आरोपी के विरूध्द कोई तथ्यात्मक साक्ष्य नही मिलने के कारण मामला काफी दिनो से लंबित था मामले के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस गोपनीय सूचना तंत्रो के माध्यम से भी लगातार जानकारी लिया जा रहा था पर आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर होकर आजाद घूम रहा था और पुलिस पर आरोप लगा रहा था कि पुलिस आरोपी को नही पकड रही है ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर के कुशल नेतृत्व में थाना समनापुर से स्पेशल पुलिस टीम गठित कर बारीकी से घटनाक्रम के संबंध में साक्ष्य संकलित करते हुए वरिष्ट अधिकारियो के विशेष मार्गदर्शन में साक्ष्य एकत्रित कर संदेही – त्रिलोक सिंह मरकाम एवं नाबालिक निवासी भानपुर पटपराटोला थाना समनापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो बताये कि दिनाँक 31/08/2023 को मेरे खेत के कुंआ में पानी सप्लाई का वायर टिल्लु पम्प से बिजली चालू हालात में था तभी वहाँ से मृतक धरम सिंह गुजर रहा था जो बिजली वायर के करेण्ट के चपेट में आने से मौके पर ही खत्म हो गया था । जिससे बचने के लिए मैं और मोहित मरकाम व नाबालिक दूसरे दिन रात्रि के 12 बजे मृतक धरम सिंह के शव को मृतक धरम सिंह के खेत में रोड पार करके योजना बनाकर रख दिये थे ताकि आरोप हम पर न लगे और घटना को मोडने के लिए हत्या की साजिश रचे थे । लेकिन घटना का समानापुर पुलिस द्वारा पर्दाफाश करते हुए दूध का दूध और पानी का पानी किया है और आरोपी त्रिलोक सिंह को गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा गया है तथा मामले के दूसरा आरोपी मोहित मरकाम घटना वक्त से फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है ।
विशेष भूमिका – निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी थाना समनापुर , सउनि. राजेश यादव, प्रआर. 31 दर्शन सिंह मसराम , प्रआर. 365 भारत बसन्त , प्रआर. 297 कृष्णपाल सिंह , प्रआर. 213 पहलू सिंह तेकाम, आर. 78 सियाराम मरकाम , आर. 362 आशीष घरडे, आर. 131 ओमकार आर्मो, प्रआर. मुकेश प्रधान (सायबर सेल डिण्डौरी) की विशेष भूमिका रही है ।