खेल

साई सुदर्शन की सचिन तेंदुलकर का IPL रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर, चाहिए सिर्फ 49 रन, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

नई दिल्ली
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज आज यानी सोमवार, 28 अप्रैल की शाम जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे, तो उनकी नजरें विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीनने के साथ सचिन तेंदुलकर का IPL रिकॉर्ड तोड़ने पर भी होगी। यह रिकॉर्ड है आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 1500 रन पूरा करने का। फिलहाल यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाम है जिन्होंने मात्र 44 पारियों में कारनामा किया था, वहीं अब साई सुदर्शन के पास 40 से भी कम पारियों में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है।

जी हां, साई सुदर्शन ने इस रंगारंग लीग में अभी तक 33 पारियां खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 48.37 की लाजवाब औसत और 142.68 के स्ट्राइक रेट से 1451 रन बनाए हैं। अगर आज उनके बल्ले से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 49 रन निकलते हैं तो वह IPL की 34 पारियों में 1500 रन का आंकड़ा छूकर इतिहास रच देंगे। बता दें, साई सुदर्शन इससे पहले सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ का सबसे तेज 1000 IPL रन का भी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। उन्होंने यह कारनामा 25 पारियों में किया था।

IPL में भारतीय बल्लेबाजों के रिकॉर्ड-
सबसे तेज 500 रन- गौतम गंभीर
सबसे तेज 1000 रन- साई सुदर्शन
सबसे तेज 1500 रन- सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़
सबसे तेज 2000 रन- केएल राहुल
सबसे तेज 2500 रन- केएल राहुल
सबसे तेज 3000 रन- केएल राहुल
सबसे तेज 4000 रन- केएल राहुल
सबसे तेज 5000 रन- केएल राहुल
सबसे तेज 6000 रन- विराट कोहली
सबसे तेज 7000 रन- विराट कोहली
सबसे तेज 8000 रन- विराट कोहली

वहीं अगर साई सुदर्शन के बल्ले से 71 रन निकलते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 2000 रन का आंकड़ा छू लेंगे। यहां भी वह नया इतिहास लिखेंगे। साई सुदर्शन अगर ऐसा करते हैं तो वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श के नाम है, जिन्होंने 53 पारियों में यह कारनामा किया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button