Newsमध्य प्रदेश

रंग उत्सव फाग महामेला: छिंदवाड़ा में होगा 31 फिट विशाल होलिका पुतला दहन, दिखाई देगा भारतीय संस्कृति और सभ्यता की झलक

छिंदवाड़ा: भारतीय संस्कृति और सभ्यता सहित धर्मिक पारंपरिक उत्सव को लंबे समय से विदेशी षडयंत्र के तहत निरन्तर कुठाराघात किया जाता रहा है कट्टरपंथी विधर्मियो द्वारा होली के पवित्र पर्व को नशा एंव हुड़दंग के लिए बदनाम किया जाता रहा है ।

इसी तारतम्य में अपनी सस्कृति सभ्यता और महोत्सवों पर्वो के महत्व को जानने एवं परंपराओं को सहजने हेतु छिन्दवाड़ा के ह्र्दयस्थली छोटी बाजार में आगामी 12-13 मार्च को विशाल फाल्गुन पर्व होली महोत्सव के रूप में मनाए जाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।

जिसमें छोटी बाजार क्षेत्र धर्म संस्कृति सनातनी परंपराओं को सजोये रखने के लिए प्रसिद्ध है। फाल्गुन मेला होली का उत्सव इस वर्ष एक आदर्श शुरुवात की जाएगी। जिसमें श्रीराम मंदिर प्रांगण में फागुन मेला स्थल पर 2 दिन पूर्व 31 फिट की आकर्षक होलिका का पुतला बनाया जाएगा। जिसमें समस्त सनातनी माताएं बहन पूजन दर्शन हेतु सादर आमंत्रित हैं।

समस्त छोटी बाजार कि धार्मिक संस्थाएं श्री बड़ी माता मंदिर , श्री राम मंदिर , श्री रामलीला मंडल , भुजालिया उत्सव , श्री छोटी माता मंदिर , श्री चैतन्य नवयुवक मंडल , श्री बालाजी सेवा समिति , श्री चौरागढ़ पंच कमेटी सहित समस्त संस्थाओं ने नगर के समस्त सनातनी हिन्दू धर्मप्रेमियों से अपील की है कि उक्त फाल्गुन मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर मेले का आनंद ले एवं झूले,मनोरंजन की सामग्री,खिलौने वालो और खानपान की दुकान लगाने वालों से अपील की है। मेला क्षेत्र दुकानदारों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।

इस मेला का आयोजन मुख्यत हमारी धर्म संस्कृति फाग उत्सव को जो लोग नशा खोरी कर हमारे त्यौहारों को कलंकित करते हैं। ऐसे बंधुओं को हमारे ये होलिका उत्सव , फाग मेला एकता की सीख के साथ त्यौहारों मानने की अपील करेगा। आयोजकों ने सभी सनातनी बंधुओं को 2 दिवसीय मेला होलिका पूजा कार्यक्रम में सादर आमंत्रित  किया है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button