बारिश का कहर: तेज बहाव में बहा गामा वाहन; बैलगाड़ी डूबने से पहले किसान ने जान पर खेलकर बचाए अपने बैल

छिंदवाड़ा-मध्यप्रदेश का छिंदवाड़ा जिला इन दिनों झमाझम बारिश की चपेट में है। लगातार हो रही भारी वर्षा से जिले की नदियाँ और नाले उफान पर हैं। इसी बीच दो घटनाएं सामने आईं जिन्होंने सभी को चौंका दिया। एक में जहां किसान ने बहती बैलगाड़ी से जान जोखिम में डालकर अपने बैलों को बचाया, वहीं दूसरी घटना में एक चालक ने बहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।
राजढाना में बहादुरी की मिसाल: बैलगाड़ी बहने लगी, किसान ने बचाई बैलों की जान
हर्रई विकासखंड के ग्राम राजढाना में शुक्रवार शाम तेज बारिश के चलते नदी में अचानक पानी बढ़ गया। किसान रूप सिंह अपनी बैलगाड़ी के साथ पुल पर खड़ा था कि तभी तेज बहाव में बैल अनियंत्रित होकर आगे बढ़ गए और बैलगाड़ी पानी में बह गई। हालात बेहद खतरनाक थे, लेकिन रूप सिंह ने बिना अपनी जान की परवाह किए बैलों को गाड़ी से अलग किया और उन्हें तैराकर सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और किसान की बहादुरी की सराहना हो रही है।
देलाखारी में हादसा: गामा वाहन नदी में बहा, ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान
दूसरी घटना तमिया विकासखंड के ग्राम देलाखारी की है, जहां शनिवार सुबह एक गामा वाहन दांत फाड़ू नदी के पुल को पार करते समय बह गया। वाहन चालक रिंकू आरसे ने हालात भांपते हुए समय रहते छलांग लगाई और अपनी जान बचा ली। वह सांगा खेड़ा से कुआं बादला की ओर खाली वाहन लेकर जा रहा था। सूचना मिलते ही तामिया थाना प्रभारी आशीष जेतवार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया ।
जिले की औसत वर्षा 1059 मि.मी. है तथा जिले में अभी तक 558 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 572.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 27 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 6.1 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान तहसील छिंदवाड़ा में 3.4, मोहखेड़ में 13.3, तामिया में 04, अमरवाड़ा में 8.2, चौरई में 6.1, हर्रई में 9.2, बिछुआ में 8.4, परासिया में 3.1, जुन्नारदेव में 4.2, चांद में 4.2 और उमरेठ में 3.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील
छिन्दवाड़ा में 486, मोहखेड़ 488.9, तामिया में 614, अमरवाड़ा में 606.6, चौरई में 509, हर्रई में 820.5, बिछुआ में 447.2, परासिया में 422.7, जुन्नारदेव में 559.2, चांद में 588.1 और उमरेठ में 616.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
प्रशासन ने की अपील: जलस्तर बढ़ने पर न करें जोखिम भरी आवाजाही
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नदी-नालों और पुलों पर अनावश्यक आवाजाही से बचें। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन और आपदा राहत दल से संपर्क करें।




