Newsमध्य प्रदेश

पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का किया खुलासा, पकड़े गए आरोपी ओर प्रार्थिया के बीच के संबंध जानकर हैरान हो जाएंगे आप..

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार किया है । चोर और प्रार्थिया के बीच के संबंध जान कर हैरान हो जाएंगे ।
दरअसल जिले के नवेगांव थाना में 12.03.2025 को प्रार्थिया रामबती इवनाती पति सोहबत इवनाती उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम टेकापार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 23.02.2025 को घर से परिवार सहित सुबह गांव में काम से गये थे जो शाम को घर वापस आने पर घर की पेटी में रखी सोने का मंगलसूत्र जिसमें एक पेंडल दो पत्ती वाली वजन करीब 05 ग्राम, एक जोड़ सोने की टाप्स वजन करीब 02 ग्राम, एक जोड़ चांदी की पायल वजन करीब 200 ग्राम, दो जोड़ चांदी की पैरपट्टी वजन करीब 150 ग्राम सभी जेवर पुरानी इस्तेमाली कुल कीमती 90,000/- एवं नगदी 2,300/- रुपये कुल संपत्ति 92,300/- रुपये किसी अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर पेटी का ताला खोलकर चोरी कर ले गया है । जिसके बाद पुलिस ने आवेदिका की रिपोर्ट पर थाना नवेगांव में अप.क्र. 39/2025 धारा 331(3), 305(a) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा अजय पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव श्रीमती सोनल पाटिल के निर्देशन में थाना प्रभारी नवेगांव द्वारा गठित टीम द्वारा लगातार चोरी गई मशरुका एवं अज्ञात चोर की तलाश पता किया गया, काफी प्रयास के बाद मुखबिरो से प्राप्त जानकारी एवं संदेह होने पर आवेदिका रामबती इवनाती का सगा भाई आदिराम उइके निवासी कंटगी को दबिश देकर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से चोरी गई संपत्ति जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी आदिराम उइके पिता स्व. अम्मीलाल उइके ओर आवेदिका रामबती के बीच भाई बहन का संबंध है । आरोपी कटंगी( नवेगांव) निवासी है।आरोपी से कुल बरामद संपत्ति 91,500/- रुपये जब्त की गई है ।
थाना प्रभारी नवेगांव उप निरीक्षक महेन्द्र शाक्य, सउनि. लखनलाल सरयाम, प्रआर. सीताराम नर्रे, शैलेन्द्र मरकाम, शिवनाथ, आर. श्यामलाल करोचे,  सोनू वरकड़े, रुमन सिंह, रामकिशोर, रुपेश कोर्टे, अरुण यादव रक्षा समिति सदस्य कोमल यदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button