छिंदवाड़ा: चौरई के आमाझिरी में मंगलवार को देर शाम शराब की नशे में एक वन विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी ने एक युवक पर बंदूक से फायरिंग कर दी जिससे युवक को गंभीर हालत में चोरई से छिंदवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया है। चौरई टीआई से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ओंकार सरेआम वन विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी है जिसने शराब के नशे में लाइनमैन का काम करने वाले गांव के युवक रिंकू वर्मा पर फायरिंग कर दी फायरिंग के बाद गोली युवक के सीने में लगी, जिसके कारण उसे काफी ब्लड बह गया। डॉक्टर संदीप शर्मा ने बताया कि घायल कुछ देर ही अस्पताल लाया गया था जहां पर उसकी हालत सामान्य थी ब्लड ज्यादा बहने के कारण उसे दर्द हो रहा है जिसके कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल चौरई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा छानबीन की जा रही है, फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. पुलिस ने भी जानकारी नहीं दी है कि आखिर किस बंदूक से उसे गोली मारी गई.