Newsमध्य प्रदेश
कांग्रेस पार्टी में केवल कान फूकने वाले बचे, बचे कूचे कांग्रेस की लुटिया डुबाने में लगे है: विधायक कमलेश शाह

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में गरमाए राजनैतिक माहौल के दौरान जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है, भाजपा पूर्व सीएम कमलनाथ ओर सौसर से विधायक विजय चौरे से माफ़ी मांगने की मांग कर रही है वहीं कांग्रेस, बीजेपी सांसद बंटी विवेक साहू से कमलनाथ को लेकर दिए बयान पर माफी की बात कर रही है । इसी बीच एक ओर बड़ा बयान सामने आया है जहां अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने दिया है ।
हर्रई में कन्या विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कमलेश शाह ने कहा की छिंदवाड़ा जिले का सौभाग्य है कि वर्तमान भाजपा सांसद प्रतिदिन गांव-गांव एवम टोले मंजरो का दौरा कर रहे हैं। कांग्रेस के सांसद हवाई जहाज से घूम कर केवल आदिवासियों से तालियां बजवाते थे । कांग्रेस पार्टी में केवल कान फूकने वाले बचे है जो बची कुची कांग्रेस की लुटिया डुबाने में लगे है।

दांपत्य सूत्र में बंधे 445 जोड़ों को सांसद व विधायक ने दी शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में शुमार मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजनांतर्गत जनपद पंचायत हर्रई के शासकीय स्नातक महाविद्यालय खेल मैदान में जिले के सांसद विवेक बंटी साहू एवम अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह की उपस्थिति में गरीब, जरूरतमंद अनुसूचित जाति के 391, अनुसूचित जाति के 17 एवम पिछड़ा वर्ग के 37 ,कुल 445 जोड़ों ने दांपत्य जीवन में प्रवेश किया।नवविवाहित जोड़ों ने पारंपरिक रीति रिवाज एवम वैदिक मंत्रों से वैवाहिक जीवन की दहलीज में कदम रखा है। सभी वर वधुओं को जिले के सांसद विवेक बंटी साहू एवम विधायक शाह ने शुभकामनाएं दीं।
सांसद बंटी विवेक साहू ने वहां मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत छिंदवाड़ा व पांढुर्णा सहित पूरे प्रदेश की निकायों में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है, यह योजना गरीब परिवारों के लिए संबल के रूप में काम कर रही है। जो गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी करने के लिए लाखों का कर्ज लेकर तमाम व्यवस्थाएं किया करते थे। अब उन्हें मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना लागू होने के बाद से बेटियों की शादी करने की चिंता खत्म हो गई है। अब सभी गरीब परिवारों की सभी चिंताओं को भाजपा सरकार ने अपने कंधों पर ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज गरीब परिवारों को बेटियों की शादी की चिंता खत्म हो गई है।
बतादे की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम में जिले के सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में एवं अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह
जिसमें उनके साथ जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया,जिला मंत्री मनोज नेमा,श्रीमती कामिनी शाह,राजू नरोट,रिजवान कुरैशी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष शंभू साहू ,मंडल अध्यक्ष रामनारायण धुर्वे,मंडल अध्यक्ष दीपा डेहरिया,मंडल अध्यक्ष हरीश साहू,मंजू तिवारी ,जनपद उपाध्यक्ष संपतिया पछलिया,जनपद सदस्य सरला परतेती,विधायक प्रतिनिधि प्रियंक शर्मा,पूर्व मंडल अध्यक्ष सीताराम सोनी,सकूं राय ,नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष समस्त पार्षद गढ़ एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं एस.डी.एम. एस.डी.ओ.पी.जनपद सी.ओ.,नगर परिषद के सी.एम.ओ.सहित नगर परिषद, जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं वर वधु के साथ समस्त परिवार के लोग समस्त जनता जनार्दन उपस्थित रहे ।