Newsमध्य प्रदेश
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (से.नि.) जया जेवियर के सेवानिवृत्त होने पर कलेक्टर ने पुष्पगुच्छ देकर भविष्य के लिए दी शुभकामनायें

छिन्दवाड़ा: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (से.नि.) जया जेवियर 03 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो गईं. उन्होंने 03 मार्च 2025 को सैनिक कल्याण कार्यालय के सभाकक्ष में पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित कर उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों का समाधान किया तथा उन्हें मध्यप्रदेश सरकार और केंद्रीय सैनिक बोर्ड की विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिकों ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का अभिनंदन किया तथा उन्हें सेवानिवृत्ति जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (से.नि.) जया जेवियर ने आज कलेक्टर एवं जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष शीलेन्द्र सिंह से मुलाकात की तथा चल रहे मुद्दों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान कैप्टन (आईएन) सुमित सिंह, जो बैतूल के सैनिक कल्याण अधिकारी के अलावा छिंदवाड़ा जिले का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे और कल्याण संयोजक राजेश पाटिल भी उपस्थित थे. कलेक्टर श्री सिंह ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (से.नि.) जया जेवियर के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पगुच्छ देकर भविष्य के लिए शुभकामनायें दी.