देश

कुडू में जमीन मालिकों को एक तरफ सर्वे को लेकर हो रही परेशानी, दूसरी ओर आ गई एक और नई आफत

कुडू
कुडू नवाटोली से लातेहार के उदयपुरा तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग-39 में फोरलेन निर्माण कार्य में कुडू मौजा के रैयतों की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है।वैसे रैयतों के पास बैंककर्मी बनकर रैयतों से जमीन का पेपर, चेक, मोबाइल नंबर और फोन का ओटीपी मांगा जा रहा है। आधा दर्जन रैयत सीओ मधुश्री मिश्रा से मिलने पहुंचे और लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी। फोरलेन सड़क निर्माण के लिए कुडू मौजा के नावाटोली, कुडू, जामुन टोला और अन्य स्थानों का जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया चल रही है।

जालसाज हो गए हैं एक्टिव
अंचल कार्यालय, एनएचएआई और जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा अधिग्रहित होने वाले जमीन के रैयतों से जमीन के पेपर और अन्य कागजात जमा कराया जा रहा है। इसकी जानकारी जालसाजों को हो गई है। जालसाज और साइबर ठग जमीन रैयतों से ठगी को लेकर एक से बढ़कर एक हथकंडा अपना रहे हैं। दो दिनों से कुडू नवाटोली के रैयतों सोमरा उरांव, तेंबू उरांव, संतोष उरांव, पार्वती उरांव और अन्य के पास बैंककर्मी बनकर फोन करते हुए जमीन का पेपर, चेक मांगा जा रहा है।

खुद को बताते हैं बड़ा अधिकारी
साथ ही अधिग्रहित होने वाले जमीन को दिखाते हुए फोटो मांगा जा रहा है। फोन करने वाले खुद को बैंक का बड़ा अधिकारी बताते हुए रैयतों को धमका रहे हैं कि जमीन के पास फोटो नहीं खींचाने, चेक नहीं देने और मोबाइल में आने वाले ओटीपी नहीं बताने पर पैसा नहीं आएगा।सभी रैयत अंचल कार्यालय पहुंचे और सीओ मधुश्री मिश्रा को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। सीओ ने मामले की जानकारी कुडू पुलिस को दी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

डोरंडा गोलीबारी मामले में 22 नामजद और 20 अज्ञात पर प्राथमिकी
वहीं दूसरी ओर रांची में डोरंडा बेलदार मोहल्ले में शुक्रवार की रात हुई गोलीबारी और मारपीट के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। घायल तबरेज अंसारी के बयान पर डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शुक्रवार की रात को पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया था। शनिवार को भी तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें आजम, अपराधी अली के ससुर और पिता के अलावा एक महिला है। हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

प्राथमिकी में मोईन खान, अज्जू खान, विक्की, रूस्तम, आरिफ, सरफराज उर्फ मुग्गी, साहेब, फैज कुरैशी, शाहनवाज कलीम उर्फ ट्विंकल, मो. साद, अशरफ, फरमान फैजल, बिट्टू, शाहबाज उर्फ चोंच, आजम अहमद, इब्राहिम खान उर्फ इबू के 22 नामजद के अलावा 20 अज्ञात आरोपित हैं। आरोप लगाया गया है कि इन आरोपियों ने इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए 24 राउंड गोली चलाई। कई लोगों ने पिस्टल के बट और पंच से मारकर घायल किया। घटना में कई लोगों को गोली लगी है। सभी रिम्स में इलाजरत हैं। इसी दौरान जेल में बंद मो अली ने उन्हें फोन कर केस नहीं करने की धमकी भी दी है। वहीं, दूसरी प्राथमिकी इमरान अंसारी उर्फ इमू ने किया है।उनका आरोप है कि अली के गुर्गों ने रंगदारी नहीं देने पर उसे शुक्रवार की शाम लोहे के रॉड से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button