Newsमध्य प्रदेश

सरकार किसी भी दल की रही हो, हमारी प्राथमिकता जिले का विकास रही है और आगे भी रहेगी: नकुलनाथ

कमलनाथ व नकुलनाथ ने शहरवासियों को दी विकास की सौगात

छिन्दवाड़ा: मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से जिले का विकास निरंतर जारी है, जो आगे भी जारी रहेगा. नगर में आंतरिक सड़कों के निर्माण से लेकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं नगर के सौंदर्यीकरण के लिए पार्क व सेल्फी पाइंट का निर्माण. रिंग रोड के निर्माण की बात हो या फिर ओवर व अंडर ब्रिज का निर्माण इतिहास गवाह है कि जिले व नगर के विकास के लिए  कमलनाथ ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया और उन्हें के नक्शे कदमों पर चलते हुए नकुलनाथ भी विकास को गति दे रहे हैं.

नकुलनाथ ने आज नगर पालिक निगम क्षेत्र के दो वार्डों के साथ ही निगम ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अनेकों विकास कार्यों की सौगात दी. कांग्रेस के पश्चिम उप ब्लॉक, पूर्व उप ब्लॉक एवं नगर निगम ग्रामीण के भाग एक के ग्राम सारना में छिन्दवाड़ा विधायक  कमलनाथ जी की विकास निधि से निर्मित होने वाले कार्यों का भूमिपूजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए माननीय नकुलनाथ ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि कमलनाथ जी और मैंने जिले का विकास कभी थमने नहीं दिया. केन्द्र व राज्य में किसी भी राजनीतिक दल की सरकार रही हो इससे कोई फर्क नहीं पहुंचता, क्योंकि आज भी हम उसी गति से विकास कर रहे हैं, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहे और आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेंगे.नगर व जिले की जनता के प्यार, विश्वास व सहयोग से यह सबकुछ सम्भव हो रहा है.

नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि आज ही एक नए स्किल सेन्टर की शुरुआत हुई है. मेरे सामने बजाज के ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर खुलवाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर मैंने तत्काल चर्चा कर उसे प्रारंभ करने की बात कही. आगामी कुछ ही माह में बजाज का एक और तीन पहिया वाले ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर की भी शुरआत होगी. इन संस्थानों से प्रशिक्षित होकर युवा रोजगार से जुड़ेगा, आज देश व प्रदेश में आज सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है जिस पर सरकार का ध्यान नहीं है.

80 लाख रुपयों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन:-

नकुलनाथ ने विधायक निधि से निर्मित होने वाले कार्यों का भूमिपूजन कर विकास की सौगात दी. उप ब्लॉक पश्चिम के वार्ड क्रमांक 40 राजनगर, पूर्व उप ब्लॉक के वार्ड क्रमांक 13 जगन्नाथ स्कूल के समीप व नगर निगम ग्रामीण भाग एक के ग्राम सारना में विधायक निधि से निर्मित होने वाले कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर माननीय नकुलनाथ ने 80 लाख रुपयों की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किए. इस दौरान श्री नाथ ने कहा कि शहर को पांच भागों में इसीलिय बांटा ताकि वार्डवासी स्थानीय स्तर पर ही कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों से समस्या बता सकें और उसका निराकरण करा सकें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button