नकुलनाथ बोले—यह सिर्फ किसान नहीं, वोट और देश बचाओ आंदोलन; भाजपा ने साधा निशाना

छिंदवाड़ा- पूर्व सांसद नकुलनाथ सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने मंगलवार को होने वाले कांग्रेस के किसान बचाओ आंदोलन की तैयारियों का जायजा लिया और सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नकुलनाथ ने कहा कि प्रदेशभर के किसान इस समय खाद संकट को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश में हैं। उन्होंने आंदोलन को केवल किसानों तक सीमित न बताते हुए कहा—
“यह केवल किसान बचाओ आंदोलन नहीं, बल्कि वोट बचाओ और देश बचाओ आंदोलन भी है।”

दूसरी ओर, कांग्रेस के इस आंदोलन को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा में यूरिया का कोई संकट नहीं है और किसानों को उचित दाम पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की वर्तमान समस्याओं के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की 15 महीने की सरकार जिम्मेदार है। यादव ने कहा— “कमलनाथ का कर्ज माफी का वादा खोखला साबित हुआ, उनकी सरकार में ही कई किसान डिफॉल्टर हो गए थे ।



