Newsमध्य प्रदेश
कांस्य पदक प्राप्त बॉडी बिल्डर पूजा तिवारी का सांसद बंटी विवेक साहू ने किया सम्मान

छिंदवाड़ा: दिल्ली में 15 एवं 16 फरवरी को नोएडा स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित मिस्टर एंड मिसेस एशिया प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा की पूजा तिवारी ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है.
सोमवार को सांसद कार्यालय पहुँची पूजा तिवारी का सांसद बंटी विवेक साहू ने सम्मान किया. उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित दिल्ली, नेपाल, बांग्लादेश सहित अन्य देशों के खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इस दौरान उनके साथ उनके कोच एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से आज देशभर में खेलों के कई आयोजन हो रहे है. इसी का परिणाम है कि देशभर में छुपी हुई प्रतिभा अब उभरकर सामने आ रही है, और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है.