पूर्व सीएम कमलनाथ के ईवीएम बयान पर सांसद बंटी विवेक साहू का पलटवार

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज evm को लेकर बड़ा बयान दिया था उसका पलटवार सांसद बंटी विवेक साहू ने किया । सांसद बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ जी उनकी पार्टी जो स्क्रिप्ट लिख कर देगी उसको वो बोल रहे है । कांग्रेस में स्वतंत्रता नहीं है कि मुद्दे पर बात उठाए । उन्होंने कहा कि में कमलनाथ जी से में कहना चाहता हु कि 2014, 2018,2019,2023, का चुनाव अपने ईवीएम से जीता, लेकिन आपकी पार्टी क्यों हार गई क्योंकि आपने देश को बर्बादी के रस्ते पर छोड़ दिया था । आपने देश को भ्रष्टाचार में डुबो दिया था ।देश की जनता समझ गई कि अगर कांग्रेस को वोट देंगे तो देश पीछे जाएगा ।
मोदी जी के नेतृत्व देश आगे बढ़ रहा है ।जिस तरीके से कांग्रेस ने लुटा है तो कमलनाथ जी के पास बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है वो राहुल गांधी को नहीं बोल सकते वो सोनिया गांधी को नहीं बोल सकते क्योंकि जिस प्रकार की उनकी कार्यप्रणाली रही है हमने देखा कि जनता ने उनको नकार चुकी है अब उन्हें बोलना है तो वो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रहे आप लोगों ने जनता की सेवा करने की अपेक्षा लूटने का काम किया है इसीलिए देश की जनता ने आपको नकार दिया है।
सांसद बंटी साहू ने कहा कि वो समय मुझे याद है जब चुनाव आयोग ने कहा था कि मुझे सबूत लाकर दीजिए ।अभी कमलनाथ जी कह रहे थे कि मेरे पास सबूत है तो चुनाव आयोग को आप सबूत पेश करते नहीं हो सिर्फ देश की जनता को भ्रम में डालना चाहते हो कमलनाथ जी राहुल गांधी जी देश की जनता आपके भ्रम में झूठे वायदे में नहीं आने वाली है देश की जनता मोदी जी के विकास रथ में सवार होकर देश को विकसित राष्ट्र ओर आत्मनिर्भर राष्ट्र बना चाहती है ।
बतादे की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि दुनिया के विकसित देश जैसे अमेरिका और जापान ईवीएम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि इन देशों को पता है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है।