मराठा सेवा संघ का दो दिवसीय केडर कैंप सम्पन्न, युवाओं को मिला नेतृत्व व सामाजिक परिवर्तन का प्रशिक्षण..

कार्यक्रम का शुभारंभ राजमाता जिजाऊ और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पूजन और दीप प्रज्वलन से हुआ। उद्घाटन सत्र में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुनील महाजन, उद्योगपति आर.एस. पाटिल, माईंड पॉवर ट्रेनर शिवाजीराजे पाटिल, डॉ. दीपमाला पटेल, एल.पी. सोमराम, दिगंबर राठौड़, एन.पी. कनाटे, हरिभाऊ सोनानी, अनिल पाटिल सहित कई गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे।

शिविर में संगठनात्मक संरचना, मराठा समाज की भूमिका, आत्मविश्वास, टीम वर्क, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, सोशल मीडिया, वैश्वीकरण और नेतृत्व कौशल जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में शिवाजीराजे पाटिल एवं जिजाऊ ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. निर्मला पाटिल ने मार्गदर्शन किया।

समापन अवसर पर सहकार कक्ष भोपाल के अध्यक्ष दिगंबर महाजन ने सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया और भोपाल इकाई के नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने मराठा सेवा संघ द्वारा समाज में शिक्षा, उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने मराठा विकास बोर्ड के गठन की मांग का समर्थन करते हुए इसे सामाजिक न्याय की दिशा में अहम कदम बताया।
इस शिविर में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात सहित आठ राज्यों से सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रतिभागियों ने आवास, भोजन और आयोजन व्यवस्था को उत्कृष्ट बताया।



