तामिया में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: समिति प्रबंधक 59 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

छिंदवाड़ा –प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत लोकायुक्त संगठन को एक और बड़ी सफलता मिली है। जबलपुर लोकायुक्त इकाई ने सोमवार को तामिया में कार्रवाई करते हुए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति झिरपा के प्रभारी समिति प्रबंधक को 59 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किया गया आरोपी मुनीम प्रसाद पटेल (पिता बाबूलाल पटेल, उम्र 55 वर्ष) आदिम जाति एवं सेवा सहकारिता समिति मर्यादा, झिरपा में प्रभारी समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। उसके विरुद्ध ग्राम झिरपा निवासी हरीश राय (पिता रमेश राय, उम्र 26 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका “श्री हरि” नामक वेयरहाउस झिरपा में स्थित है। हरीश का आरोप था कि समिति प्रबंधक मुनीम पटेल उसके वेयरहाउस संचालन में अड़चनें उत्पन्न कर रहा था और संचालन को सुचारु रूप से जारी रखने तथा वेयरहाउस को ब्लैकलिस्ट न करने के एवज में ₹59,000 की रिश्वत की माँग कर रहा था।
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने पूरे मामले की सत्यापन कार्यवाही की। रिश्वत माँग की पुष्टि होते ही टीम ने ट्रैप प्लान किया और आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को तामिया स्थित जिला सहकारी बैंक परिसर में आरोपी को ₹59,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए निरीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि “शिकायत की सत्यता के बाद योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की गई। आरोपी को रिश्वत की राशि स्वीकारते ही टीम ने पकड़ लिया। वह सहकारी समिति झिरपा का प्रभारी है और पीड़ित के वेयरहाउस संचालन को बाधित कर रहा था।”
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B) एवं 13(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है और सरकारी तंत्र में पारदर्शिता की दिशा में इसे एक मजबूत कदम माना जा रहा है। ट्रैप कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली लोकायुक्त टीम में निरीक्षक उमा कुशवाहा (दल प्रभारी), निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक जितेन्द्र यादव सहित जबलपुर इकाई के अन्य अधिकारी शामिल रहे।



