Newsमध्य प्रदेश
IPL सट्टे पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 गिरफ्तार

छिंदवाड़ा पुलिस ने आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और ऑनलाइन आईडी सहित तीन मोबाइल फोन, 3000 रुपये नकद और लाखों रुपये का हिसाब किताब जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी IPL सट्टे पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 गिरफ्तार
– विशाल उर्फ वीरू पांडे 38 साल, वार्ड नंबर 27, पटेल कॉलोनी, छिंदवाड़ा
– शुभम सदाफल 31 साल, दादा धर्मशाला के पीछे, मंगली पेठ, सिवनी
– राहुल सोनी 29 साल, कंटगी नाका, सिवनी
फरार आरोपी
– बंटी खरोले
– दयाराम बघेल
– करण सूर्यवंशी
जब्त सामग्री
– एक सैमसंग अल्ट्रा 24 मोबाइल
– एक सैमसंग कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल
– एक वीवो कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल
– नकद 3000 रुपये
– कुल कीमत: 1 लाख 43 हजार रुपये
पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाल पांडे के मोबाइल में Grrand02 नाम से क्रिकेट सट्टा की आईडी चल रही थी, जिस पर वह रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगा रहा था। आरोपी ने बताया कि उसने 3% कमीशन पर क्रिकेट सट्टा की आईडी शुभम सदाफल से ली थी। आगे की जांच में पता चला कि शुभम ने 5% कमीशन पर आईडी राहुल सोनी से ली थी और राहुल ने 10% कमीशन पर आईडी बंटी खरोले से ली थी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाल पांडे को ग्लेक्सी होटल के पास से गिरफ्तार किया गया था। उसके मोबाइल में सट्टा का हिसाब किताब था। पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम सदाफल और राहुल सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है और उनके मोबाइल में भी सट्टा का हिसाब किताब था।
टीआई का बयान
सिटी कोतवाली टीआई उमेश गोलहानी ने बताया कि IPL सट्टे को लेकर हम काफी संवेदनशील हैं। थाना कोतवाली की तीसरी सफलता है। कल दिनांक 8 को मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गैलेक्सी होटल के पास है अपना मोबाइल से सट्टा खेल रहा है। खिलवा भी रहा है। उक्त व्यक्ति के लिए हमने टीम बनाई थी वो पकड़ा गया। नाम उसने विशाल उर्फ वीरू पांडे बताया। उसके मोबाइल में क्रिकेट वर्ल्ड ऐप उस पर रेट चल रहे थे। क्रिकेट सट्टा की ऑनलाइन साइट खुली हुई थी जिससे वो सट्टा खेल रहा था। उसने बताया कि ये आईडी उसे शुभम् सदाफल सिवनी का निवासी है उसके माध्यम से प्राप्त हुई थी। शुभम् के बारे में पता करने पर पता चला कि वो इसी तरह के काम करता है। हमने तत्काल टीम सिवनी रवाना किया और वहां से शुभम् सदाफल को गिरफ्तार किया। शुभम् ने परत दर परत राज खोलना शुरू किया। उसने बताया कि राहुल सोनी, बंटी, दयाराम बघेल, करण सूर्यवंशी 10-10% की हिस्सेदारी थी लेकिन आईडी आगे चली है। इसमें हमने राहुल सोनी को भी गिरफ्तार किया है। बंटी, दयाराम, करण इनको भनक लगते ही इन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया ये लोग अभी हमारी पहुंच से बाहर हैं लेकिन हमने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके इनके पास से 3 मोबाइल और 3 हजार रुपये नकदी जब्त किया है और जो तीन व्यक्ति हैं उनकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी।