छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ, बोले– प्रदेश में खाद संकट गहराया, आदिवासी ज़मीनों पर हो रहा कब्जा

छिंदवाड़ा-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ आज अपने तीन दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे। जिले में आगमन के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कमलनाथ ने कहा कि “प्रदेश में किसानों के सामने खाद का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन सरकार किसानों की आवाज दबाने में जुटी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन की लापरवाही और दबाव की नीति के चलते किसान आज बुरी तरह पीड़ित हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आदिवासियों की जमीन को लेकर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “प्रदेश में आदिवासी भूमि को लेकर बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है। कई क्षेत्रों में आदिवासियों की जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। यह सिर्फ एक ज़मीनी विवाद नहीं, बल्कि जनजातीय अधिकारों पर सीधा हमला है।”

अपने इस दौरे के दौरान कमलनाथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।



