Newsमध्य प्रदेश
“प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का जिला योजना समिति की बैठक पर महत्वपूर्ण बयान”

छिंदवाड़ा: प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में आज जिला योजना समिति की बैठक की जिसमे छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू, पांढुर्णा विधायक निलेश उइके, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, परसिया विधायक सोहन वाल्मीकि, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, नगरनिगम महापौर विक्रम अहाके सहित अधिकारी मौजूद थे । जिला योजना समिति की बैठक के बाद प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने वहां मौजूद पत्रकारों से चर्चा की ।
जिला योजना समिति की बैठक को लेकर उठे सवालों पर प्रदेश के लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीते छह वर्षों से वे जिले के प्रभारी मंत्री नहीं थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि विकास कार्यों की समीक्षा नहीं हुई। राकेश सिंह ने बैठक को “औपचारिक माध्यम” बताते हुए कहा कि असली उद्देश्य विकास की प्रगति और निगरानी है, जो लगातार चलती रही है।
प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि अब जबकि वे पुनः प्रभारी मंत्री बने हैं, बैठक आयोजित की गई है और इसमें ज़रूरी विषयों पर गंभीर चर्चा हुई है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अब ऐसी बैठकों की निरंतरता सुनिश्चित की जाएगी।
राकेश सिंह ने “स्कूल चलें अभियान” के तहत एक शासकीय विद्यालय का दौरा किया और बच्चों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि शिक्षा को प्राथमिकता दी जाए।