प्रेस की आड़ में अवैध धंधा: चौरई में पत्रकारिता का चोला पहनकर कर रहे थे शराब तस्करी

छिंदवाड़ा: चौरई पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 9 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें विकास राजपूत, योगेश जैन और मनीष डेहरिया शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की कार में आदर्श न्यूज जिला ब्यूरो चीफ लिखा हुआ था और उनके पास प्रेस कार्ड और माइक आईडी भी मिली है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 88,000 रुपये बताई जा रही है, जबकि कार की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है।
चौरई थाना प्रभारी गणपत उइके ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे और आगे की जांच में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
पुलिस टीम में निरीक्षक गणपत उइके, एसआई सावित्री बघेल, एएसआई शरद मालवी, सोहेल खान, प्रा. आरक्षक सचिन श्रीवात्री, आरक्षक जीतेन्द्र बघेल और विकास बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।