Newsमध्य प्रदेश
18 फरवरी को निकलेगी हिन्दू गर्जना रैली,तीन दिवसीय जन्म महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

छिंदवाड़ा:भारत माँ के वीर सपूत श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती छिंदवाड़ा में बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी, इस हेतु छत्रपति शिवाजी महाराज के परम भक्तों द्वारा बीते कई दिनों से व्यापक स्तर पर तैयारियां भी की जा रही है.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज के परम भक्त नरेन्द्र पटेल ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती छिंदवाड़ा में तीन दिवसीय जन्म महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी. इस तीन दिवसीय जन्म महोत्सव के दौरान आगामी 18 फरवरी को दादाजी धुनीवाले मंदिर प्रांगण से शाम 5 बजे हिन्दू गर्जना रैली का आयोजन किया गया है जिसमे छत्रपति शिवाजी महाराज के भक्त हज़ारों की संख्या में शामिल होंगे,इस दौरान रैली में छत्रपति शिवाजी महाराज सहित महादेव जी की झांकी,आकर्षक विद्युत साज सज्जा,ढोल नगाड़े सहित कई आकर्षण के केंद्र बिंदुओं का समावेश रहेगा, यह हिंदू गर्जना रैली समस्त शहर का भ्रमण करते हुए शिवाजी चौक में महाआरती के बाद संपन्न होगी.19 फरवरी को शिवाजी चौक में शाम 7 बजे से डीजे नाइट,रंग बिरंगी आकर्षक आतिशबाजी एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा एवं 20 फरवरी को सुबह 11 बजे से विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा जो पूरे दिन भर जारी रहेगा. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय जन्म महोत्सव को सफल व ऐतिहासिक बनाने हेतु जहां एक ओर छत्रपति शिवाजी महाराज के परम भक्तों द्वारा पूरे शहर को छत्रपति शिवाजी महाराज के छायाचित्रों व बैनरों से सजाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रत्येक सनातनी को आमंत्रण देकर जन्म महोत्सव में शामिल होने हेतु आमंत्रित भी किया जा रहा है.
छत्रपति शिवाजी महाराज के परम भक्त नरेंद्र पटेल के साथ प्रशांत साहू,आकाश बैस,राजा कहार एवं अक्षय ओक्टे ने प्रत्येक सनातनी एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के भक्तों से इस तीन दिवसीय जन्म महोत्सव में सपरिवार शामिल होने की अपील की है.