Newsमध्य प्रदेश

“वार्ड परासिया के हीरो: पार्षद ने बारिश के बीच दिखाया जनसेवा का जज़्बा”

छिंदवाड़ा- नगर पालिका परिषद डोंगर परासिया के वार्ड क्रमांक 11 के हीरो पार्षद पवन सूर्यवंशी ने अपनी जनसेवा भावना का परिचय देते हुए वर्षा के बीच जाम हुई पुलिया का कचरा हटवाकर नागरिकों को जलभराव की समस्या से राहत दिलाई।
लगातार हो रही बारिश के चलते नाले से बहकर आया कचरा पुलिया में फँस गया था, जिससे पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई थी। इससे आसपास के घरों और दुकानों में पानी घुसने की आशंका बन गई थी।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पार्षद स्वयं मौके पर पहुंचे और गिरती हुई बारिश में भीगते हुए कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिया से कचरा हटवाया। इस त्वरित कार्रवाई से न केवल पानी की निकासी बहाल हुई, बल्कि वार्डवासियों को संभावित नुकसान से भी राहत मिली।
वार्डवासियों ने पार्षद पवन सूर्यवंशी के इस जनहितकारी कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की तत्पर सेवा से एक सच्चे और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का परिचय मिलता है। उन्होंने कहा कि मुसीबत के समय जो जनप्रतिनिधि स्वयं मैदान में उतरकर जनता की समस्याओं का समाधान करें — वही एक अच्छे जनप्रतिनिधि की पहचान होती है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button