दशहरा मैदान में गूंजा “हर हर महादेव”, शिव महापुराण कथा में उमड़ा जनसैलाब, नामदेव समाज ने किया व्यासपीठ नमन

छिंदवाड़ा-श्रावण मास की पुण्य बेला में छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में भव्य हरिहर मिलन समिति के तत्वधान में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। जिसमें सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्रवण कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से भगवान शिव की महिमा और शिव तत्व का दिव्य प्रसंग श्रवण करने को श्रद्धालु प्रतिदिन उमड़ रहे हैं।

श्रद्धा और भक्ति से सराबोर इस आयोजन में छिंदवाड़ा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन कथा स्थल पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ ले रहे हैं। संगीतमय कथा, धर्मपरायण वातावरण और आध्यात्मिक ऊर्जा से दशहरा मैदान शिवमय बना हुआ है।

इसी क्रम में आज गुरुवार को नामदेव समाज के वरिष्ठजन व युवा सदस्यों ने व्यासपीठ पर पहुंचकर कथा वाचक पं. श्रवण कृष्ण शास्त्री जी का आत्मीय सम्मान किया। समाज की ओर से श्रीफल, पुष्प, शॉल (गमछा) व पगड़ी समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।



