मध्य प्रदेश

गोल्डन इरा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन, छात्र छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा

छिंदवाड़ा: जिले के हर्रई नगर के शिक्षण संस्थान गोल्डन इरा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया। यह कार्यक्रम छात्र छात्राओं के प्रतिभा प्रदर्शन और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केसर नेताम उपस्थित रहीं, जिनका विद्यालय परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ और शॉल-श्रीफल भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे सजावट, रंगोली और विद्याथियों की कलात्मक कृतियों से सजाया गया था, जिससे पूरे वातावरण में एक सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुरूप दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना से हुआ। विद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, नाटक और देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दीं, जो कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहीं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य, क्लासिकल डांस, बॉलीवुड थीम डांस और फ्यूजन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विशेष रूप से प्रस्तुत देशभक्ति नाटक और नशा मुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक ने समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देने का प्रयास किया। विद्यार्थियों के शानदार अभिनय और भावनात्मक संवादों ने सभी दर्शकों की आंखें नम कर दीं और उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया ।

इस कार्यक्रम में एक विशेष आकर्षण जादूगर का शो रहा, जिसने बच्चों और दर्शकों को खूब रोमांचित किया। जादूगर द्वारा प्रस्तुत अद्भुत और आश्चर्यजनक जादू के करतबों ने सभी को चकित कर दिया। बच्चों की हंसी और खुशी से पूरा वातावरण उल्लासमय हो गया। यह शो विशेष रूप से बच्चों के लिए यादगार बन गया, जिसमें उन्होंने जादू की दुनिया का आनंद लिया।

विद्यालय में वर्षभर आयोजित विभिन्न शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। विशेष रूप से नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹1000 का चेक प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹750 का चेक देकर सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹500 की प्रोत्साहन राशि दी गई। इस प्रकार कुल ₹5500 की सम्मान राशि प्रतियोगिता विजेताओं को प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त, विगत वर्ष कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं में ब्लॉक स्तर पर टॉप करने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों में शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति रुचि जागृत करना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था।

विद्यालय में शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सील्ड (ट्रॉफी) एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को इन पुरस्कारों से नवाजे जाने पर उनके परिजनों एवं शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में नगर के कई वरिष्ठ नागरिक, गणमान्य अतिथि, समाजसेवी एवं शिक्षाविद भी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर इन वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। विद्यालय के इस आदर्श पहल की सराहना सभी ने की।

विद्यालय का यह वार्षिक उत्सव अपने भव्य आयोजन और शानदार प्रस्तुतियों के कारण नगर के सबसे यादगार आयोजनों में से एक बन गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अभिभावकों, स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों के परिजनों ने शिरकत की और बच्चों की प्रतिभा को सराहा।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय के प्राचार्य एवं आयोजक मंडल ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा, जिससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने और समाज में जागरूकता फैलाने का अवसर मिलता रहे।

इस भव्य आयोजन ने विद्यालय की प्रतिष्ठा को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाया और नगरवासियों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया। इस अवसर पर अमित पाठक स्कूल समिति अध्यक्ष, शहजाद खान पूर्व मीडिया अध्यक्ष, देवेंद्र राठौरिया, सौरभ शर्मा, एन के मांडरे पूर्व शाला समिति अध्यक्ष, रजनीस श्रीवास्तव, गोल्डन एरा प्रमुख जैद खान, उबेद खान, आमीन मंसूरी, समस्त शिक्षक शिक्षिका स्टाफ, समस्त पालक, एवं दर्शकगण उपस्थित रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button