मध्य प्रदेशराजनीतिक
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस की मजबूती और ईवीएम पर बड़ा बयान

छिंदवाड़ा : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 4 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा की और कांग्रेस अधिवेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कांग्रेस अधिवेशन के लक्ष्य
कमलनाथ ने कहा कि अहमदाबाद में हुए कांग्रेस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव और हर पोलिंग बूथ तक पहुंचाना है। इससे पार्टी संगठन को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
ईवीएम पर कमलनाथ का बयान
कमलनाथ ने कहा कि दुनिया के विकसित देश जैसे अमेरिका और जापान ईवीएम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि इन देशों को पता है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है।
हनुमान जन्मोत्सव पर पूजन
कमलनाथ कल हनुमान जन्मोत्सव पर सिमरिया स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजन करेंगे।