Newsमध्य प्रदेश

तामिया की वादियों में गूंजे कदमों के सुर, विश्व पर्यटन दिवस पर पहली ‘तामिया मैराथन’ का भव्य आयोजन

छिंदवाड़ा – विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिले की मनोरम घाटियों में रविवार को पहली बार आयोजित ‘तामिया मैराथन’ ने ऐतिहासिक शुरुआत की। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन ने देशभर के धावकों को तामिया की वादियों में एकजुट कर दिया।

9 राज्यों और 20 जिलों से आए 600 से अधिक धावकों ने तामिया पहुंचकर आयोजन को शानदार सफलता दिलाई। 8 वर्ष के बालक से लेकर 72 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक तक दौड़ में शामिल हुए और उत्साह का नया कीर्तिमान रच दिया।

उत्साह की बारिश में दौड़े धावक, प्रशासनिक अधिकारी भी बने सहभागी

रिमझिम फुहारों के बीच मैराथन की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर  शीलेंद्र सिंह, एसपी  अजय पाण्डेय, महापौर श्री विक्रम आहके, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार और अन्य जनप्रतिनिधियों ने की। आयोजन में अधिकारी खुद भी धावकों के साथ दौड़ते नजर आए।

विजेता बने यूपी के धावक, 21-21 हजार के नकद पुरस्कार

21 किमी की चुनौतीपूर्ण दौड़ में पुरुष वर्ग में भदोही (UP) के सतीश वर्मा और महिला वर्ग में कानपुर की याशी सचान ने पहला स्थान हासिल किया, जिन्हें ₹31,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। वहीं द्वितीय स्थान पर मिर्जापुर के धीरज यादव और भोपाल की प्राची वडियार, तथा तृतीय स्थान पर सतना के अभिषेक सोनी और तामिया की माधुरी नर्रे रहे।

11 किमी और 5 किमी की दौड़ों में भी विभिन्न जिलों के धावकों ने बाजी मारी और उन्हें मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।

सबसे कम और सबसे अधिक उम्र के धावकों को सरप्राइज गिफ्ट

5 किमी दौड़ में 8 वर्षीय प्रयान उट्टी और 72 वर्षीय एस.बी. सोनटके, साथ ही 65 वर्षीय विशाखा सोनटके को सरप्राइज गिफ्ट प्रदान कर विशेष सम्मान दिया गया। 21 किमी की दौड़ में 16 वर्षीय गीतेश इड़पाची को भी सरप्राइज गिफ्ट दिया गया।

पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने इस आयोजन को पर्यटन को नई पहचान देने वाला कदम बताया और सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार प्रकट किया। महापौर विक्रम आहके ने इसे प्रदेश की घाटियों में आयोजित पहली मैराथन बताते हुए ऐतिहासिक करार दिया। पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय और सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार ने भी आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम में जुंबा डांस प्रतिभागियों के बीच उत्साह का केंद्र रहा, जबकि संचालन खेल शिक्षक राकेश चौरसिया ने किया। आयोजन में विभिन्न विभागों के अधिकारी, खेल शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स, वालंटियर्स और मीडिया की भी सक्रिय भागीदारी रही।

तामिया मैराथन ने जहां जिले को नई पहचान दी, वहीं पर्यटन और स्वास्थ्य के प्रति जनजागरण का मजबूत संदेश भी दिया।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button