Newsमध्य प्रदेश

“गर्लफ्रेंड के लिए महंगे शौक, एटीएम फ्रॉड और फिर पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी”

छिंदवाड़ा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम विनोद उर्फ रोहित पिता स्व. डालचंद गौतम उम्र 35 साल और अनुज पिता राजेंद्र कुमार सिगोतिया उम्र 25 साल हैं, दोनों निवासी ग्राम कुडारी थाना धनोरा जिला सिवनी हैं।
घटना का विवरण
प्रार्थी दिलीप सूर्यवंशी निवासी वार्ड न 46 मोहन नगर छिंदवाड़ा ने दिनांक 03.07.2025 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.06.2025 को जब प्रार्थी एस.बी.आई. के ए.टी.एम. से पैसे निकालने बस स्टैंड छिंदवाड़ा के पास गया, उसके पीछे खड़े व्यक्ति ने उसका ए.टी.एम. पिन देख लिया और उसे विश्वास में लेकर उसका ए.टी.एम. कार्ड बदलकर उसे दूसरा ए.टी.एम. कार्ड दे दिया और प्रार्थी के ए.टी.एम. कार्ड से कुल 79 हजार रुपये निकाल लिए। इस मामले में अपराध क्र. 392/2025 धारा 318 (4) भा.न्य.सं. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 04.07.2025 को प्रार्थी यशवंत राव कालबांडे निवासी दुर्गा मंदिर के पास पाठाडाना छिंदवाड़ा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03/06/2025 को एस.बी.आई. बैंक के ए.टी.एम. परसुराम वाटिका के पास से पैसे निकालने के दौरान उसके पीछे खड़े व्यक्ति ने उसका ए.टी.एम. पिन देख लिया और उसे विश्वास में लेकर उसका ए.टी.एम. कार्ड बदलकर उसे दूसरा ए.टी.एम. कार्ड दे दिया और उसके ए.टी.एम. से 30 हजार रुपये निकाल लिया। इस मामले में अपराध क्र.396/2025 धारा 318(4) भा.न्य.सं. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एवं  थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार धुर्वे के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा निरंतर सायबर सेल छिंदवाड़ा से संपर्क कर घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को खंगाला गया। सी.सी.टी.वी. फुटेज प्राप्त होने पर फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को चंदनगांव बस स्टैंड से पकड़कर पूछताछ करने पर पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी विनोद के द्वारा बताया गया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड एवं अपने महंगे शौक के लिए पहले दिल्ली में रहते हुए ए.टी.एम. बदलकर फ्रॉड करना सीखा, फिर छिंदवाड़ा आकर अभी तक छिंदवाड़ा शहर में दो ए.टी.एम. कार्ड बदलकर घटना कारित करना स्वीकार किए।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद
आरोपियों के कब्जे से 60 हजार रुपये नकद, 19 ए.टी.एम. कार्ड और एक एक्टिवा गाड़ी बरामद की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपये है।
आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।
आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, उनि. नरेश झारिया, सउनि ब्रिजेश सिंह रघुवंशी, सउनि. अमित कुमार यादव, आर. 219 विकास बैस, आर. 857 शैलेन्द्र राजपूत, आर 720 अमित तौमर, सायबर सेल प्र. आर. नितिन सिंह पुलिस टीम की भूमिका रही ।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button