Newsमध्य प्रदेश
जनपद सीईओ बोले:-पांच सौ किमी दूर से आकर यहां नोकरी कर रहे है किसी को धमकाने के लिए नही
प्रकरण को दबाने के लिये हमपर ऐसे अनर्गल आरोप लगा रही है अध्यक्ष

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की तामिया जनपद पंचायत में एक बड़ा विवाद सामने आया है, जिसमें महिला जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलसा परतेती ने जनपद पंचायत सीईओ संतोष मांडलिक के खिलाफ तामिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सीईओ ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

जनपद अध्यक्ष ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि तामिया में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी चरम पर है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जनपद सीईओ गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों को सुधारने के लिए उनके प्रयासों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि सीईओ के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो में जनपद पंचायत तामिया के सामने आत्मदाह कर लूंगी.

वहीं दूसरी ओर, जनपद सीईओ संतोष मांडलिक ने इन आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने बताया है कि वे तामिया में निर्माण कार्यों की जांच कर रहे थे, जहां उन्हें कई अनियमितताएं मिलीं. उन्होंने कहा है कि वे किसी को धमकी देने के लिए नहीं हैं, बल्कि वे लोगों की सेवा करने के लिए काम कर रहे हैं.

सीईओ संतोष मांडलिक ने बताया कि में रविवार के दिन यहाँ से साढ़े 12 बजे ग्राम खापा खुर्द निकला वहाँ मेने एक आवास का निरीक्षण किया आवास निरीक्षण कर रहा था उसी बीच रोड़ से पानी बह रहा था तो मैने उसी क्षेत्र का एक पंच कुमरे जी भी साथ थे सरपंच भी मेरे साथ थे मेने उनको बोला ये पानी क्यों बह रहा है तुमने नाली की व्यवस्था क्यो नही बनाते, उंन्होने बोला साहब नाली तो थी लेकिन नाली आज तक नही बनी, इसका पूरा पैसा निकल चुका है. उसी के पास बाजू में एक रोड था डेढ़ सौ मीटर, वो रोड 100 मीटर ही बना है 50 मीटर का वो रोड भी अधूरा पड़ा है, और ऐसा पता चला है पंच से की रोड की राशि भी पूरी निकल चुकी है. गांव में ये भी पता चला कि गांव में सामुदायिक कुँए थे जिस जगह पर खुदने थे उस जगह पर वो कुँए है ही नही. ये सब चीजें निकल कर सामने आई तो मैने सरपंच साहब से कहा इसकी तो जांच होगी, तो सरपंच ने बताया कि ये काम पूर्व सरपंच का था, पूर्व सरपंच इनके पति है वो उस समय सरपंच थे, खापा खुर्द के उनके कार्यकाल का प्रकरण है अब इस प्रकरण को दबाने के लिये हमपर ऐसे अनर्गल आरोप लगा रही है. सरपंच ओर दो पंच साथ में थे में गया और निरीक्षण करके वापस आ गया, हो सकता है यही प्रपंच को दबाने के लिए अनर्गल आरोप लगा रही है.
उन्होंने कहा कि सीईओ का काम किसी को धमकी देने का नही है. हम अगर 5 सो किमी से आकर यहां नोकरी कर रहे है तो किसी को धमकाने के लिए नही कर रहे है बल्कि हम नोकरी कर रहे लोगो की सेवा करने के लिए, मेरे द्वारा किसी प्रकार से कोई धमकी नही दी गई और ये अनर्गल आरोप है. पता नही कौनसी मानसिकता को ये अपने ऊपर रखते हुये ओर इस तरीके की बात कर रही है.
इस मामले में अब पुलिस जांच कर रही है और मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह मामला तामिया जनपद पंचायत के इतिहास में एक बड़ा विवाद बन गया है, जिसमें जनपद अध्यक्ष और सीईओ के बीच की तनातनी से तामिया के विकास कार्यों पर असर पड़ रहा है.
अब देखना यह होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और तामिया जनपद पंचायत के विकास कार्यों को कैसे आगे बढ़ाया जाता है.
तामिया से आकाश मंडराह की रिपोर्ट