Newsमध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा ज़हरीला कफ सिरप कांड: SIT ने ‘अपना मेडिकल’ संचालिका ज्योति सोनी को किया गिरफ्तार, 3 दिन की पुलिस रिमांड


जहरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की पत्नी हैं। डॉ. सोनी को एसआईटी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही ज्योति सोनी फरार चल रही थीं। कई दिनों से एसआईटी लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही थी, जिसके बाद आखिरकार सोमवार को परासिया से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों की माने तो ज्योति सोनी पर न केवल जहरीली कफ सिरप की बिक्री का आरोप है, बल्कि सबूत मिटाने की भी गंभीर आशंका जताई जा रही है। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कफ सिरप की 74 बोतलों में से 66 बोतलें ‘अपना मेडिकल’ और संबंधित क्लीनिक से गायब पाई गईं। एसआईटी को संदेह है कि यह स्टॉक जानबूझकर हटाया गया ताकि जांच के साक्ष्य न मिल सकें।
जहरीले कफ सिरप कांड में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसआईटी इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी हुई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घातक सिरप की आपूर्ति, बिक्री और वितरण में कौन-कौन शामिल था ।